![]() |
| मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में विवाहित प्रेमिका की हत्या कर शव आंगन में दफनाया Aajtak24 News |
निवाड़ी - मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव से अवैध संबंधों के चलते एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक विवाहित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी, उसके शव को अपने ही घर के कच्चे आंगन में दफना दिया, और हैरत की पराकाष्ठा यह थी कि वह अगले दो दिन तक उस ताज़ी कब्र को लीप-पोत कर उस पर चारपाई डालकर सोता रहा। इस खौफनाक वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
प्रेम प्रसंग और हत्या का कारण
यह पूरा मामला रजपुरा गांव का है, जहां रतिराम राजपूत (आरोपी) और रोहिणी राजपूत (मृतका) के बीच शादी से पहले से प्रेम संबंध था। रोहिणी के विवाहित होने के बावजूद भी दोनों छिप-छिपकर मिलते थे। पुलिस को आरोपी रतिराम ने बताया कि बीते कई दिनों से रोहिणी लगातार उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। वह अपने पति को छोड़ने को भी तैयार थी, लेकिन पहले से शादीशुदा रतिराम इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था और वह इस दबाव से छुटकारा पाना चाहता था। इसी दबाव और रिश्ते को खत्म करने के इरादे से रतिराम ने अपने तीन दोस्तों— कालीचरण, मुकेश और ज्ञान सिंह— के साथ मिलकर रोहिणी को रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बनाई।
2 अक्टूबर की रात हुई वारदात
योजना के अनुसार, रतिराम ने 2 अक्टूबर की रात रोहिणी को अपने गांव के एक घर में मिलने बुलाया। पुलिस की पूछताछ के दौरान रतिराम ने खुलासा किया कि मुलाकात के दौरान दोनों के बीच पहले शारीरिक संबंध बने। इसके बाद जब रोहिणी ने दोबारा शादी का दबाव बनाया, तो रतिराम ने मौके का फायदा उठाकर रोहिणी का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, रतिराम ने तत्काल अपने तीनों दोस्तों की मदद से घर के कच्चे फर्श पर गहरा गड्ढा खोदा। उन्होंने रोहिणी के शव को गड्ढे में दफनाया और फिर सबूत मिटाने के लिए फर्श को मिट्टी और गोबर से अच्छे से लीप-पोत दिया। किसी को शक न हो, इसके लिए आरोपी ने दफन की गई जगह के ठीक ऊपर चारपाई (खाट) डाल दी और दो दिनों तक उस पर आराम से सोता रहा, जैसे कुछ हुआ ही न हो। यह कृत्य अपराधी की निर्मम मानसिकता को दर्शाता है।
जांच, गिरफ्तारी और शव बरामदगी
रोहिणी के अचानक गायब होने से परेशान उसके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। चूंकि रतिराम के साथ रोहिणी के अवैध संबंधों की जानकारी थी, इसलिए पुलिस को रतिराम पर शक हुआ। शक के आधार पर रतिराम को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई, जिसके बाद वह टूट गया और उसने पूरी वारदात कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसके घर के आंगन में खुदाई करवाई। खुदाई में रोहिणी का शव बरामद हुआ, जिससे रतिराम का जघन्य अपराध साबित हो गया।
परिवार का आरोप और आरोपी का फरार होना
हालांकि, मृतका के परिवारवालों ने रतिराम के कबूलनामे से परे गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रोहिणी की केवल गला दबाकर हत्या नहीं की गई, बल्कि उसे ब्लेड से काटा गया, बिजली का झटका दिया गया और शायद उसे जिंदा ही दफना दिया गया हो। पुलिस इस संबंध में विस्तृत जांच कर रही है। वारदात का सबसे चौंकाने वाला पहलू तब सामने आया, जब आरोपी रतिराम राजपूत शव बरामदगी के बाद पुलिस अभिरक्षा में था। वह शौच जाने का बहाना बनाकर चकरपुर पुलिस चौकी से फरार हो गया। इस गंभीर लापरवाही के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने तत्काल प्रभाव से दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अब फरार आरोपी रतिराम राजपूत और इस हत्याकांड की साजिश में शामिल उसके तीनों दोस्तों— कालीचरण, मुकेश और ज्ञान सिंह— की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। यह घटना अवैध संबंधों के खौफनाक अंजाम और पुलिस की लापरवाही दोनों को उजागर करती है।
