![]() |
| स्पीड ब्रेकर बना जान लेवा एक दिन में घटित हुई दो बड़ी घटनायें Aajtak24 News |
रीवा - जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसैता हायर सेकेंडरी स्कूल के पास विजय दशमी की सुबह से एक ही स्पाट पर दो बड़े सड़क हादसे हो चुके है, इसकी मुख्य बजह बदवार सीतापुर मार्ग मे स्कूल के पास बनाया गया गलत तरीके का स्पीड ब्रेकर माना जा रहा है, जिसकी बजह से आज दो बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी है, आगे अभी कितनी और घटनाएं होंगी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता सुबह सबसे पहले एक युवक इस स्पीड ब्रेकर की बजह से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ जो संजय गांधी अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है, इसके कुछ देर बाद ही पुनः एक दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, इन्हें भी तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है!
आप को बता दें कि बरसैता हायर सेकेंडरी स्कूल के पास गलत तरीके से स्पीड ब्रेकर तैयार किया गया है, और इस स्पीड ब्रेकर पर कोई संकेतक भी नहीं लगाया है, साथ ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाने का जो मापदंड है उसका भी ध्यान नहीं रखा गया है, जिसकी बजह से य़ह स्थान सड़क दुर्घटना का केन्द्र बन गया है, अगर इसे तत्काल सही नहीं किया गया तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है, स्पीड ब्रेकर की बजह से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है!
स्कूल के बच्चों के लिए भी बढ़ा खतरा
बदवार मऊगंज रोड़ पर स्थित बरसैता हायर सेकेंडरी स्कूल के पास बनाये गये इस नियम विरुद्ध स्पीड ब्रेकर की बजह से स्कूल के बच्चों के सामाने भी उनके जीवन के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है, समय रहते अगर इसे व्यवस्थित नहीं किया गया तो निश्चित ही इसकी बजह से किसी दिन और बड़ा हादसा हो सकता है, नियम विरुद्ध तरीके से बनाया गया स्पीड ब्रेकर स्थानीय लोगों ने बनाया है या फिर सड़क निर्माण कराने वाली एजेंसी ने यह जांच का विषय है, परन्तु इसकी बजह से स्कूल के बच्चों तथा आम लोगों का जीवन संकट में आ गया है, जिसे व्यवस्थित कराए जाने की जरूरत है, अगर इसे तत्काल ठीक नहीं किया गया तो स्थानीय लोग स्वयं व्यवस्था बनाने के लिए मजबूर हो जाएंगे!
घटना...01
हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने एक मोटर सायकल सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जो अपना नाम आलोक बता रहा है, तथा खुद को ऊंची गांव का निवासी बता रहा है, जिसके सिर में गंभीर चोंट आई है , जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है,
घटना...02
पहली घटना के कुछ देर बाद ही वहीं पर पुनः एक दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है,वहीं चालक को भी चोंट आई है जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है..!
