जमीनी रंजिश में हत्या का प्रयास: नईगढ़ी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया Aajtak24 News

जमीनी रंजिश में हत्या का प्रयास: नईगढ़ी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया Aajtak24 News

मऊगंज - मऊगंज पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप कुमार सोनी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, नईगढ़ी पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले मुख्य आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण

दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को फरियादी रमेश कुमार तिवारी (उम्र 58 वर्ष, निवासी शिवराजपुर) ने थाना नईगढ़ी में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी ने बताया कि उनका नर्मदेश्वर तिवारी से जमीनी विवाद चल रहा है, जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसी रंजिश के चलते आरोपी कमलेश्वर तिवारी और उनकी पत्नी अंजू तिवारी विवादित जमीन पर स्थगन आदेश के बावजूद घर का निर्माण कर रहे थे। जिस दिन यह घटना हुई, उस समय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में तहसीलदार और हल्का पटवारी मौके का निरीक्षण करने आए थे। जब तहसीलदार फरियादी रमेश कुमार तिवारी से पूछताछ कर रहे थे, तभी जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर कमलेश्वर तिवारी और अंजू तिवारी वहाँ आ गए।

जानलेवा हमला और गंभीर चोट

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी कमलेश्वर तिवारी और अंजू तिवारी ने फरियादी को अश्लील गालियाँ दीं। इसके बाद, कमलेश्वर तिवारी ने जान से मारने की नियत से लोहे की बल्लम से फरियादी के माथे पर वार कर दिया, जिससे वह ज़मीन पर गिर गए। जब वह गिरे, तो कमलेश्वर तिवारी और उनकी पत्नी अंजू तिवारी दोनों ने मिलकर उन्हें लात-घूँसों से मारपीट की। फरियादी को तत्काल सीएचसी नईगढ़ी ले जाया गया। डॉक्टर ने फरियादी की चोट को प्राणघातक (अत्यधिक चोट) बताते हुए रिपोर्ट दी, जिसके बाद मामले में हत्या के प्रयास की धारा का इज़ाफ़ा किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने तुरंत टीम गठित की। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कमलेश्वर प्रसाद तिवारी (उम्र 54 वर्ष, निवासी शिवराजपुर) को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की बल्लम को भी ज़ब्त किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामले की सह-आरोपी अंजू तिवारी पर भी नियमानुसार कार्रवाई जारी है।इस पूरी कार्यवाही में उनि जगदीश ठाकुर, सउनि नरेन्द्र मिश्रा, प्रआर राकेश सिंह, आर. दिवाकर सिंह, सुरेन्द्र यादव और प्रकाश कुशवाहा का विशेष योगदान रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post