गढ़, चंदन बाग क्षेत्र की 'जानलेवा' सड़क पर प्रशासनिक उदासीनता का ताला, राहगीर हो रहे घायल Aajtak24 News

 गढ़, चंदन बाग क्षेत्र की 'जानलेवा' सड़क पर प्रशासनिक उदासीनता का ताला, राहगीर हो रहे घायल Aajtak24 News

रीवा - कभी आवागमन की मुख्य धुरी रहा पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-27 अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बाईपास बनने के बाद से पिछले छह वर्षों से यह मार्ग पूरी तरह उपेक्षित है और अब यह सड़क कम, गड्ढों की एक लंबी श्रृंखला ज्यादा बन चुकी है। गढ़, चंदन बाग और थाना परिसर के दक्षिण क्षेत्र में सड़क की बदहाली के कारण आमजन का जीवन संकट में पड़ गया है।

विधायक के निर्देश का कोई असर नहीं: स्थानीय निवासियों ने बताया कि सन 2019-20 में बाईपास बनने के बाद विभाग और प्रशासन दोनों ने इस पुराने मार्ग की जिम्मेदारी लेना छोड़ दिया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने पूर्व में मनगवा विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति से शिकायत की थी। विधायक ने मौके पर पहुँचकर अधिकारियों को सड़क दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह आदेश केवल दिखावा बनकर रह गया।

घटिया निर्माण की पोल खुली: जून माह में विभाग द्वारा आनन-फानन में सड़क मरम्मत का कार्य कराया गया था, लेकिन घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाही के चलते यह सुधार केवल एक माह तक ही टिक पाया। जुलाई में ही सड़क फिर से गड्ढों में तब्दील हो गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मरम्मत कार्य केवल कागजी खानापूर्ति थी।

जनजीवन अस्त-व्यस्त, हादसे का खतरा: गढ़ क्षेत्र की यह सड़क यहाँ के जनजीवन की धुरी है। इस मार्ग पर पाँच विद्यालय, थाना परिसर, औषधालय और पंचायत भवन स्थित हैं। सड़क की दुर्दशा के कारण बरसात में कीचड़ और जलभराव हो जाता है, जिससे रोजमर्रा के काम भी मुश्किल हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है, "यह सड़क अब जानलेवा बन चुकी है। आए दिन बच्चे और बाइक सवार गिरकर घायल होते हैं, लेकिन अधिकारी देखने तक नहीं आते। गढ़ और आसपास के लोगों में प्रशासन की इस उपेक्षा को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। नागरिकों ने रीवा जिला प्रशासन से तत्काल सड़क के दोनों ओर पक्की नालियों का निर्माण करने, वर्षा जल निकासी की व्यवस्था करने और इस मार्ग को मजबूती के साथ पुनः बनाने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि जनहित से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर प्रशासन कब नींद से जागता है और इस 'जानलेवा' सड़क को कब नया जीवन देता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post