दिल्ली-मुंबई समेत 15 व्यस्त स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद! दिवाली-छठ पर भगदड़ रोकने के लिए रेलवे का 'सुरक्षा चक्र' Aajtak24 News

दिल्ली-मुंबई समेत 15 व्यस्त स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद! दिवाली-छठ पर भगदड़ रोकने के लिए रेलवे का 'सुरक्षा चक्र' Aajtak24 News 

नई दिल्ली - दिवाली (20 अक्टूबर) और छठ पर्व (25 से 28 अक्टूबर) के कारण यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक और कड़ा फैसला लिया है। उत्तरी, मध्य और पश्चिम रेलवे ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई-गुजरात क्षेत्र के 15 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य स्टेशन परिसरों में होने वाली अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्था को नियंत्रित करना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

📅 प्रतिबंध की अवधि और प्रमुख स्टेशन

प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर यह अस्थायी रोक 15 अक्टूबर से शुरू हो गई है और अधिकांश स्टेशनों पर 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।

रेलवे ज़ोनप्रमुख स्टेशनप्रतिबंध अवधि
उत्तरी रेलवे (दिल्ली-एनसीआर)नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, गाजियाबाद15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर
मध्य रेलवे (मुंबई डिवीजन)CSMT, दादर, LTT, ठाणे, कल्याण, पनवेल16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर
पश्चिम रेलवे (मुंबई-गुजरात)बांद्रा टर्मिनस, वापी, उधना, सूरत15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर

⚠️ प्लेटफॉर्म टिकट क्यों बंद किया गया?

यह फैसला रेलवे के लिए सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है, खासकर पिछली घटनाओं को देखते हुए:

  1. हादसों की रोकथाम: इस वर्ष फरवरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर केवल वास्तविक टिकटधारी यात्रियों को ही प्रवेश देकर भीड़ नियंत्रित करना भगदड़ और अफरा-तफरी की घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है।

  2. भीड़ प्रबंधन: दिवाली और छठ पूजा के दौरान लाखों लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं, जिससे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। प्लेटफॉर्म टिकट बंद करने से अनावश्यक भीड़ को स्टेशन परिसर से बाहर रखने में मदद मिलेगी।

✅ किसे मिलेगी विशेष छूट?

रेलवे ने मानवीय आधार पर कुछ विशेष श्रेणियों के लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने की छूट दी है, लेकिन इसके लिए उन्हें पूछताछ काउंटर पर अपनी आवश्यकता बतानी होगी:

  • वरिष्ठ नागरिक

  • दिव्यांग यात्री

  • अशिक्षित या महिला यात्री

  • इन यात्रियों के साथ आने वाले परिजनों या सहायकों

🛡️ सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

रेलवे ने त्योहारों के मौसम के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है:

  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस और आरपीएफ जवानों की अतिरिक्त तैनाती

  • अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

  • यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर और ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं, ताकि टिकट खरीदने में दिक्कत न हो।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं, अनावश्यक रूप से प्लेटफॉर्म पर भीड़ न लगाएं, और रेलवे कर्मियों एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post