![]() |
पुलिस ने किया लावारिस गाड़ियों का निस्तारण, गढ़ थाने में हुई सबसे बड़ी नीलामी Aajtak24 News |
रीवा/मध्य प्रदेश - रीवा जिले के गढ़ थाना परिसर में वर्षों से धूल खा रही लावारिस गाड़ियों को आखिरकार ठिकाना मिल गया। सोमवार, 1 सितंबर को पुलिस और प्रशासन की देखरेख में इन गाड़ियों की नीलामी की गई, जिसमें जबरदस्त बोली लगी और कुल 1.73 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। इसे अब तक की रीवा जिले की सबसे बड़ी नीलामी प्रक्रिया माना जा रहा है।
नीलामी में 15 से अधिक बोलीदाता शामिल
नीलामी की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे शुरू हुई, जिसकी देखरेख तहसीलदार अजय मिश्रा और थाना प्रभारी अवनीश पांडे ने की। इस दौरान 15 से अधिक लोगों ने बोली में भाग लिया। इन गाड़ियों की नीलामी के बारे में इतना अधिक प्रचार हुआ था कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भी कुछ लोग बोली लगाने के लिए पहुंचे।
19 वाहनों की हुई नीलामी
नीलामी का यह रोचक दौर 14 चरणों तक चला, जिसमें 19 दोपहिया वाहनों को अंतिम रूप से बेचा गया। सबसे ऊंची बोली 1 लाख 73 हजार 200 रुपये की रही, जिसे गढ़ निवासी ज्ञानेंद्र गुप्ता ने लगाई। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी नीलामी से न केवल थानों में अनावश्यक रूप से जगह घेरने वाली गाड़ियों से मुक्ति मिलती है, बल्कि सरकारी खजाने में भी बढ़ोतरी होती है। यह नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी थी, जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और नगरवासी भी पहुंचे। इस सफल नीलामी को एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे सरकारी संपत्ति का सही उपयोग सुनिश्चित हो सका है।