मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न Aajtak24 News

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न Aajtak24 News

भोपाल - मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं भावनापूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को पुनः जागृत करते हुए विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त की। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने आशीर्वचन देते हुए विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि विद्या और धन अमूल्य धरोहरें हैं, जिन्हें केवल कठिन परिश्रम और अनुशासन से अर्जित किया जा सकता है। समारोह के मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा, “शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। केवल ज्ञान ही नहीं, अपितु मूल्य, अनुशासन, आत्मविश्वास और जीवन जीने की कला का संचार करना ही सच्ची शिक्षा है।” उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित किया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री ए.एन. मणिकंडन ने स्वागत भाषण में कहा कि शिक्षक केवल फैसीलिटेटर नहीं, अपितु प्रेरक, मार्गदर्शक और समाज के उत्तरदायी नागरिकों का निर्माण करने वाले व्यक्तित्व होते हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न भाषाओं और रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित की: कक्षा 12वीं के तुषार गोलानी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किया। कक्षा 2 के मोक्ष दासानी ने अंग्रेज़ी में “Importance of Teachers” विषय पर वक्तव्य एवं प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की। खुशान सिंह जाट (कक्षा 3) ने हिंदी में, हर्निश रामनानी (कक्षा 6) ने सिंधी में तथा दिव्यांश भारद्वाज (कक्षा 9) ने संस्कृत में विचार व्यक्त किए, जिससे कार्यक्रम को बहुभाषीय स्वरूप प्राप्त हुआ।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया:

कक्षा 2 से 5 के विद्यार्थियों ने वाद्य यंत्रों पर मधुर प्रस्तुति दी। कक्षा 4 से 6 के विद्यार्थियों ने समूह गीत “नन्हे से कदम जब लेकर आए पहली बार” प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा 7 से 9 के विद्यार्थियों ने “कालिया नाग दहन” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने उत्साहपूर्वक सराहा। 

कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कार्यालयीन स्टाफ को पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। यह क्षण सभी के लिए अत्यंत भावविभोर करने वाला रहा। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन सोसाइटी द्वारा समस्त शिक्षकों एवं कार्यालयीन स्टाफ को 2100/- की सम्मान राशि उनके बैंक खाते में प्रेषित की गई।  इस अवसर पर एसआईपी अबेकस  द्वारा आयोजित 'कलर एंड क्लिक कलरिंग कॉन्टेस्ट' के विजेता छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया:

कैटेगरी A: चिराग गंगवानी – प्रथम पुरस्कार ₹5000, आकर्ष हर्षे – तृतीय पुरस्कार ₹2000

कैटेगरी B: ओम लीलानी – प्रथम पुरस्कार ₹5000

कैटेगरी C: अभिनव सिंह – द्वितीय पुरस्कार ₹3000, दर्शील जैन – तृतीय पुरस्कार ₹2000

समारोह में संस्था के अध्यक्ष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी, सचिव श्री घनश्याम बूलचंदानी, संस्था कार्यकर्ता श्री थावर वरलानी, एकेडमिक डायरेक्टर श्री गोपाल गिरधानी, प्राचार्य श्री ए.एन. मणिकंडन, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कक्षा 1 से 12 तक के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वाइस कैप्टन नीलेश मोटवानी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा: "आप सभी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही हमारे उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। इस प्रकार यह समारोह न केवल शिक्षक दिवस के महत्व को उजागर करने वाला रहा, अपितु गुरु–शिष्य परंपरा को नवीन ऊँचाइयाँ प्रदान करने वाला भी बन गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post