![]() |
स्वच्छता ही सेवा अभियान में इंदौर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर में की सफाई मित्रों की जांच Aajtak24 News |
इंदौर - स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इंदौर स्टेशन पर आज सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। इसमें वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी सौम्या प्रियदर्शिनी ने सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉ प्रियदर्शिनी ने करीब 50 सफाई मित्रों की जांच कर पीपीई किट वितरित की गई। इंदौर रेलवे स्टेशन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के अनुसार पश्चिम रेलवे अपने कर्मचारियों और अन्य अधिनस्थ स्टाफ के स्वास्थ्य के लिए हमेशा सजग रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रतिदिन स्वच्छता गतिविधियों के साथ जन-जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं, जिनमें खेलकूद, साइक्लिंग, पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान आदि शामिल हैं। गुरुवार को स्टेशन परिसर में काम करने वाले सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें बीमारियों से बचने के लिए आधुनिक पीपीई किट भी बांटे गए हैं। सफाई मित्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए वैसे भी हमेशा हैंड ग्लव्स और अन्य सुरक्षा साधन प्रदान किए जाते हैं। इस 16 दिवसीय अभियान का उद्देश्य न केवल रेलवे की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है, बल्कि सामान्य नागरिकों को भी स्वच्छता अभियान से जोड़ना है। अभियान के दौरान समग्र स्वच्छता के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य किया जाएगा और रतलाम मंडल के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।