![]() |
इंदौर में काल बनी विधायक की बस, एक झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार Aajtak24 News |
इंदौर - इंदौर शहर में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक दर्दनाक दुर्घटना में विधायक गोलू शुक्ला की एक बस ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान ले ली, जिससे पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है। यह घटना बुधवार रात को इंदौर-उज्जैन रूट पर हुई। इस दुर्घटना ने एक बार फिर 'शुक्ला ब्रदर्स' से जुड़े वाहनों की मनमानी और पुलिस की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह हादसा बुधवार देर रात धरमपुरी के पास ग्राम रिंगनोदिया में हुआ। सांवेर टीआई गिरजाशंकर महोबिया के अनुसार, विधायक गोलू शुक्ला की बस (MP 09 FA 6390) ने एक बाइक (MP 09 VF 3495) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पति-पत्नी और उनके बच्चे दूर जाकर गिरे। इस हादसे में महेंद्र सोलंकी, उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी और 15 वर्षीय बेटे जिगर सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 10 साल का छोटा बेटा तेजस सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने गुरुवार सुबह अरविंदो अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद बस चालक और हेल्पर बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। बस के पीछे 'गोलू' लिखा हुआ था, जिससे इसका सीधा संबंध विधायक से जुड़ता है। मृतक महेंद्र सोलंकी मूसाखेड़ी में चाय की दुकान चलाते थे। वह साईं विहार कॉलोनी में रहने वाले अपने भाई बाबूसिंह सोलंकी और भाभी शांति सोलंकी से मिलने आए थे। महेंद्र के भाई बाबू सिंह ने उन्हें तेज बारिश के कारण रात में रुकने की सलाह दी थी, लेकिन सुबह बेटे जिगर की परीक्षा होने के कारण सभी को रात में ही घर लौटना पड़ा। करीब एक घंटे बाद भी जब परिवार घर नहीं पहुंचा, तो बाबू सिंह की बेटी ने फोन किया। तभी उन्हें इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली।
इस घटना ने एक बार फिर 'शुक्ला ब्रदर्स' से जुड़ी ट्रेवल्स कंपनी के कथित एजेंटों की दादागिरी को उजागर किया है। आरोप है कि ये लोग इंदौर से उज्जैन तक यात्रियों के साथ मनमानी करते हैं और अन्य बसों में यात्रियों को बैठने नहीं देते। मई 2023 में भी इसी कंपनी की एक क्रेन ने बाणगंगा पुल पर 4 लोगों को कुचल दिया था। इन घटनाओं के बावजूद, पुलिस इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।