सड़क की बदहाली का ताजा मामला:
हाल ही में टांडा के समीप बड़दा गांव के पास टांडा घाट पर एक ऐसी ही दुर्घटना हुई। राजगढ़ निवासी दीपक सोनी और उनके पिता अशोक सोनी मोटरसाइकिल से टांडा की ओर आ रहे थे, तभी सड़क पर मौजूद बड़े गड्ढों के कारण वे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दीपक सोनी ने बताया कि सड़क पर बड़े गड्ढों की वजह से ही यह हादसा हुआ।
विभाग की लापरवाही पर उठते सवाल:
यह मार्ग एमपीआरटीसी विभाग के अधीन है, लेकिन विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुछ माह पूर्व करोड़ों रुपये के कथित भ्रष्टाचार के माध्यम से सड़क का निर्माण किया गया था, जो कुछ ही समय में उखड़ गया। तब से लेकर अब तक मार्ग की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसके कारण आम जनता को अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।
आमजन की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह:
राजगढ़ से बाग तक की सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि दोपहिया वाहन चालक और छोटे वाहन चालक इन गड्ढों से बचने की कोशिश में आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आमजन की जान की सुरक्षा के लिए विभाग क्या ठोस कदम उठाता है।