![]() |
मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद: रीवा में पदस्थ न्यायाधीश को 500 करोड़ की फिरौती के लिए जान से मारने की धमकी Aajtak24 News |
रीवा/मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सीधी चुनौती देते हुए अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके हैं कि अब वे सीधे न्याय के मंदिर में बैठे न्यायाधीशों को भी धमकी देने से नहीं डर रहे हैं। एक ताजा और बेहद गंभीर मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील से सामने आया है, जहां पदस्थ एक न्यायाधीश को उत्तर प्रदेश के एक सिरफिरे शख्स ने धमकी भरा स्पीड पोस्ट भेजकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस पत्र में न्यायाधीश से 5 अरब रुपये की फिरौती मांगी गई है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना ने न केवल रीवा जिले को बल्कि समूचे न्यायिक और प्रशासनिक हलकों को हिलाकर रख दिया है। मामला रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्योंथर न्यायालय का है। बीते दिनों, न्यायालय में पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया के नाम से एक स्पीड पोस्ट आया था। जब न्यायाधीश ने इसे खोला तो उनके होश उड़ गए। धमकी भरा पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बारा थाना अंतर्गत लोहगारा निवासी संदीप सिंह के नाम से भेजा गया था।