![]() |
मुंबई हाई अलर्ट पर: 'लश्कर-ए-जिहादी' ने दी 34 'मानव बम' से उड़ाने की धमकी, 400 किलो RDX की मौजूदगी का दावा Aajtak24 News |
मुंबई - देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर आ गई है। शुक्रवार को पुलिस को एक ऐसे धमकी भरे कॉल से हड़कंप मच गया, जिसमें 'लश्कर-ए-जिहादी' नामक संगठन ने शहर में 34 'मानव बम' द्वारा 34 बम लगाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद पूरे मुंबई शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉल करने वाले ने दावा किया है कि 34 कारों में 34 मानव बम तैनात किए गए हैं, जिनके पास 400 किलो RDX मौजूद है। धमकी देने वाले ने कहा है कि इन धमाकों से "पूरा शहर हिल जाएगा" और "एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है"। यह धमकी ऐसे समय में आई है जब अनंत चतुर्दशी का त्योहार नजदीक है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है। यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को ऐसी धमकी मिली है। साल 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों में 250 से ज्यादा लोगों की जान गई थी, और उस मंजर को कोई भूला नहीं है। इस नई धमकी के मद्देनजर, मुंबई पुलिस ने सुरक्षा उपायों को और कड़ा कर दिया है।
ठाणे में झूठी धमकी का मामला
इस बीच, महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक और खबर आई है, जहाँ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, आरोपी रूपेश मधुकर रणपिसे ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दावा किया था कि उसने कलवा रेलवे स्टेशन पर बम रखा है और वह परिसर को उड़ा देगा। हालांकि, गहन तलाशी के बाद यह धमकी झूठी निकली। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस धमकी की सत्यता की जांच कर रही है और शहर भर में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाशी अभियान चला रही है। मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह के खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।