![]() |
सीवान में दहलाने वाली वारदात: राखी पर बहन को बुलाने जा रहे भाई की गोली मारकर हत्या hatya Aajtak24 News |
सीवान - बिहार के सीवान जिले में रक्षाबंधन के त्योहार पर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह दुखद घटना उस समय हुई जब मृतक, अपनी बहन को राखी बंधवाने के लिए बुलाने जा रहे थे। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय विपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो जीरादेई में एक रेस्टोरेंट के मालिक थे। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम विपेंद्र अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान रेपुरा गैस गोदाम के पास, दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से विपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उनके दोस्त ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और घर जाकर घटना की जानकारी दी।