सीवान में दहलाने वाली वारदात: राखी पर बहन को बुलाने जा रहे भाई की गोली मारकर हत्या hatya Aajtak24 News

सीवान में दहलाने वाली वारदात: राखी पर बहन को बुलाने जा रहे भाई की गोली मारकर हत्या hatya Aajtak24 News

सीवान - बिहार के सीवान जिले में रक्षाबंधन के त्योहार पर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह दुखद घटना उस समय हुई जब मृतक, अपनी बहन को राखी बंधवाने के लिए बुलाने जा रहे थे। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय विपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो जीरादेई में एक रेस्टोरेंट के मालिक थे। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम विपेंद्र अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान रेपुरा गैस गोदाम के पास, दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से विपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उनके दोस्त ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और घर जाकर घटना की जानकारी दी।

रात के अंधेरे में राहगीरों ने जब सड़क किनारे विपेंद्र का शव देखा, तो ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव पर गोली के घाव के अलावा धारदार हथियार से किए गए वार के कई निशान भी मिले, जिससे यह पता चलता है कि हत्या बेहद क्रूरता के साथ की गई थी। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सोनी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसडीपीओ मैरवा, गौरी कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे और अन्य सबूत भी जुटाए हैं।

फिलहाल, हत्या के पीछे का मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस आपसी रंजिश, संपत्ति विवाद और अन्य सभी संभावित कोणों से मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में लोगों में भारी गुस्सा और डर का माहौल है। पुलिस ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और मामले का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है। यह वारदात एक बार फिर से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और दिखाती है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। विपेंद्र के परिवार में मातम पसरा हुआ है, उनकी बहन राखी के इंतजार में थी, लेकिन उसकी राखी की जगह उसकी जिंदगी में दुख का स्याह रंग भर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post