![]() |
फिरोजाबाद में सांप्रदायिक तनाव, पीर बाबा की मजार तोड़ी; हनुमान जी की मूर्ति रखी गई gai Aajtak24 News |
फ़िरोज़ाबाद - उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की एक और कोशिश सामने आई है। फ़तेहपुर में हुए तनाव के बाद अब फ़िरोज़ाबाद में भी एक पुरानी मजार को तोड़ दिया गया है। मलखानपुर रोड पर स्थित सैकड़ों साल पुरानी पीर बाबा की मजार को मंगलवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया और उसकी जगह पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। सुबह जब स्थानीय ग्रामीण मजार की साफ-सफाई के लिए पहुंचे तो उन्होंने मजार को गायब पाया। मलबे को सड़क किनारे फेंक दिया गया था, जबकि उसी स्थान पर हनुमान जी की नई मूर्ति रखी हुई थी। यह देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए नारेबाजी की और मजार के पुनर्निर्माण की मांग की।
Tags
Firojabad