![]() |
देशी शराब अधिक दाम पर बेचने पर देपालपुर में आबकारी की भोपाल की टीम का छापा chhapa Aajtak24 News |
इंदौर/देपालपुर। भोपाल से आई उड़नदस्ते की टीम ने देर शाम देपालपुर क्षेत्र और आसपास की कई वाइन शॉप पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने पाया कि दुकानों पर बियर, देशी शराब लाल और सफेद निर्धारित दर से अधिक दाम पर बेची जा रही थी। सूत्र बताते हैं कि देशी सफेद शराब का क्वार्टर एमआरपी 75 रुपये है, जबकि ठेकेदार इसे 100 रुपये में बेच रहे थे। वहीं मसाले लाल का क्वार्टर जिसकी एमआरपी 106 रुपये है, उसे 120 रुपये में बेचा जा रहा था। यही नहीं, अन्य ब्रांड की शराब भी निर्धारित दरों से अधिक कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही थी। भोपाल टीम ने कई दुकानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए, लेकिन इन्हें दबाने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं।
दरअसल, भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि देपालपुर सहित आसपास की शराब दुकानों पर ओवररेट वसूला जा रहा है। इन शिकायतों की पुष्टि के लिए उड़नदस्ते ने अचानक छापा मारा, जिसमें लगभग सभी दुकानों पर आरोप सही पाए गए। सूत्रों का कहना है कि सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी इंदौर एंव आबकारी उपायुक्त मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना होगा कि भोपाल की टीम दोषियों पर सख्त कार्रवाई करती है या यह मामला भी दबा दिया जाएगा।
स्थानीय निवासी रामकरण ने बताया कि काफी समय से शराब दुकानों पर ग्राहकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे थे, लेकिन प्रशासन और आबकारी विभाग ने कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। छापामार कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अब लोगों को उम्मीद है कि इस बार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।