![]() |
ग्वालियर में अंधविश्वास की भयावह बलि, तांत्रिक ने गर्म छड़ से दागा, दर्दनाक मौत के बाद अंतिम संस्कार के समय पकड़ी गई असलियत Aajtak24 News |
ग्वालियर/मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से अंधविश्वास और अमानवीयता का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक 14 साल की नाबालिग छात्रा को कथित भूत-प्रेत भगाने के नाम पर एक तांत्रिक ने इस कदर प्रताड़ित किया कि उसने दर्द से तड़पकर दम तोड़ दिया। तांत्रिक ने न सिर्फ उसे डंडों से पीटा बल्कि उसके शरीर को गर्म लोहे की छड़ से भी दागा। परिजन इस खौफनाक घटना को छुपाने की कोशिश करते हुए शव का चुपके से अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, लेकिन किसी अज्ञात शख्स की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस भयावह हत्याकांड का खुलासा किया।
अंधविश्वास की भेंट चढ़ी रौनक यह दिल दहला देने वाली घटना ग्वालियर के इंद्रधनुष थाना क्षेत्र के खल्लासीपुरा इलाके की है। 14 वर्षीय रौनक पिछले 15 दिनों से बीमार थी। परिजनों ने उसे डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो अंधविश्वास के जाल में फंसकर उन्होंने एक तांत्रिक से संपर्क किया। तांत्रिक ने परिवार को बताया कि रौनक पर किसी बुरी आत्मा या भूत-प्रेत का साया है, जिसे झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र से ही हटाया जा सकता है। परिवार ने उसकी बातों पर यकीन कर लिया और तांत्रिक को रौनक का इलाज करने की इजाजत दे दी।
दर्द से तड़पती रही लड़की, पर नहीं रुके तांत्रिक और परिजन भूत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने रौनक पर अपनी क्रूरता शुरू कर दी। उसने न केवल उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा बल्कि उसके शरीर को गर्म छड़ से भी दागा। इस अमानवीय प्रताड़ना के दौरान रौनक दर्द से चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन अंधविश्वास में डूबे उसके माता-पिता और तांत्रिक दोनों ही नहीं रुके। लगातार दी जा रही यातना और दर्द को रौनक सहन नहीं कर सकी और उसने दम तोड़ दिया।
चुपके से अंतिम संस्कार का प्रयास रौनक की मौत के बाद, परिवार ने इस घटना को छुपाने का फैसला किया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की। वे शव को अंतिम संस्कार स्थल ले जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही, पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उस तांत्रिक की तलाश कर रही है जो घटना के बाद से फरार है। रौनक के पिता सुनील पाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनकी बेटी की मौत बीमारी के कारण हुई है और उन्होंने तांत्रिक क्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, पुलिस इस बयान पर पूरी तरह से यकीन नहीं कर रही है और तांत्रिक की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। यह घटना समाज में फैले अंधविश्वास और उसके भयानक परिणामों का एक और उदाहरण है, जहां जागरूकता की कमी ने एक मासूम की जान ले ली।