![]() |
मध्य प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मॉनसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, 23 से ज्यादा जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट Aajtak24 News |
भोपाल - मध्य प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून का मजबूत सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसके चलते राज्य के 23 से ज्यादा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक डॉ. शशिकांत मिश्रा के मुताबिक, गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है।
येलो अलर्ट जारी: इन जिलों में होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने बुधवार को कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, सिवनी, डिंडौरी और बालाघाट शामिल हैं, जहां भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, रायसेन, अलीराजपुर और धार में भी तेज बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
क्यों होगी तेज बारिश? मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मॉनसून ट्रफ लाइन के साथ-साथ डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश हो सकती है। इस सीजन में राज्य में अब तक औसतन 32 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर 26.1 इंच बारिश होनी थी। इसका मतलब है कि राज्य में अब तक औसत से लगभग 6 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम बारिश के इस आंकड़े को और तेजी से बढ़ा सकता है।
तवा डैम के गेट खोले गए, अलर्ट जारी नर्मदापुरम में लगातार हो रही बारिश के कारण इटारसी का तवा डैम एक बार फिर लबालब हो गया है। डैम में जलस्तर बढ़ने की वजह से बुधवार सुबह 6:30 बजे इसके 13 गेटों में से 5 गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए हैं। इन गेटों से नर्मदा नदी में 43,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने तवा डैम के किनारे और निचले इलाकों में रह रहे लोगों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है।