सूट-सलवार पहनने पर दिल्ली के रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं, सरकार ने लिया कड़ा संज्ञान Aajtak24 News

सूट-सलवार पहनने पर दिल्ली के रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं, सरकार ने लिया कड़ा संज्ञान Aajtak24 News

नई दिल्ली - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रेस्टोरेंट ने कथित तौर पर एक कपल को सूट-सलवार और पैंट-टीशर्ट पहने होने की वजह से अंदर जाने से रोक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में एक कपल रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर बता रहा है कि यह घटना 3 अगस्त की है। उन्होंने दावा किया कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उनके कपड़ों को 'अपर्याप्त' बताकर उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। कपल का आरोप है कि उन्हें अपमानित किया गया और यह कहा गया कि रेस्टोरेंट में सिर्फ 'छोटे कपड़े' पहने लोगों को ही एंट्री दी जाती है। कपल ने कहा कि उन्हें बताया गया कि एथनिक ड्रेस (भारतीय परिधानों) में प्रवेश की अनुमति नहीं है। वीडियो बनाने वाले एक अन्य शख्स ने इस तरह के रेस्टोरेंट पर रोक लगाने की मांग की है, जहां भारतीय संस्कृति के परिधानों को अपमानित किया जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर देश की राष्ट्रपति या दिल्ली की मुख्यमंत्री भी भारतीय परिधान पहनकर आएं तो क्या उन्हें भी एंट्री नहीं दी जाएगी?

दिल्ली सरकार का कड़ा रुख

सोशल मीडिया पर इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है। दिल्ली के कानून और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि, "यह अस्वीकार्य है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है और अधिकारियों को इसकी जांच करने तथा तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।" उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में भारतीय परिधानों पर रोक लगाना बेहद निंदनीय है। इस घटना ने एक बार फिर सामाजिक और सांस्कृतिक मानदंडों पर बहस छेड़ दी है, जिसमें यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या निजी प्रतिष्ठान कपड़ों के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव कर सकते हैं। दिल्ली सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया से यह उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post