![]() |
पटना में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: गंगा स्नान जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को हाइवा ने रौंदा, 8 की मौत; 6 घायल Aajtak24 News |
पटना - बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे एक ऑटो की तेज रफ्तार हाइवा ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा पटना सिटी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ, जिसने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के शिकार हुए सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के निवासी थे। वे एक ही परिवार और आसपास के लोग थे जो फतुहा में गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। सुबह-सुबह जब उनका ऑटो दनियावां-हिलसा स्टेट हाइवे 4 पर पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक हाइवा ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।