बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे जैश के 3 खूंखार आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क Aajtak24 News

बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे जैश के 3 खूंखार आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क Aajtak24 News 

पटना - पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने की खबर सामने आने के बाद राज्य में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस घुसपैठ से न सिर्फ सीमावर्ती जिले, बल्कि राजधानी पटना सहित पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने तत्काल प्रभाव से सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।घुसपैठ करने वाले इन आतंकियों की पहचान रावलपिंडी के हसनैन अली, उमरकोट के आदिल हुसैन और बहावलपुर के मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। पुलिस मुख्यालय ने इन तीनों की तस्वीरें और पासपोर्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी सभी जिलों के साथ साझा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही काठमांडू पहुंच गए थे और वहां से पिछले सप्ताह नेपाल-बिहार सीमा को पार कर राज्य में दाखिल हुए।

विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी चिंताएं

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में आतंकियों की यह घुसपैठ एक गंभीर सुरक्षा चुनौती पेश करती है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि ये आतंकवादी देश के किसी भी हिस्से में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने खास तौर पर नेपाल की सीमा से लगे जिलों जैसे अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। नेपाल से सटे क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पटना सहित अन्य जिलों में भी कड़ी सुरक्षा

राजधानी पटना सहित भागलपुर और अन्य महत्वपूर्ण शहरों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और प्रमुख बाजारों में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है। सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है। होटलों और लॉज में ठहरे लोगों के पहचान पत्रों की जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का पता लगाया जा सके। यह पहली बार नहीं है जब नेपाल बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तानी संदिग्ध बिहार में घुसे हैं। पिछले साल मोतिहारी पुलिस ने जाली नोट के साथ गिरफ्तार किए गए नजरे सद्दाम के पाकिस्तानी आतंकी संगठन से संपर्क होने का खुलासा किया था। इस साल फरवरी में एनआईए की टीम भी नजरे सद्दाम के घर पहुंची थी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है ताकि किसी भी तरह के आतंकी मंसूबों को नाकाम किया जा सके और राज्य में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post