1.24 लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मिला 20% छूट का लाभ; 1 करोड़ से ज्यादा की रियायत Aajtak24 News

1.24 लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मिला 20% छूट का लाभ; 1 करोड़ से ज्यादा की रियायत Aajtak24 News

भोपाल - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक बार फिर अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए जुलाई 2025 में 1 लाख 24 हजार 701 स्मार्ट मीटर धारकों को उनके बिजली बिल में 20% की 'सोलर ऑवर' छूट का लाभ दिया है। यह छूट कुल 1 करोड़ 8 लाख 59 हजार 082 रुपये की है। कंपनी की इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर अपनाने और दिन के समय बिजली बचाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

क्या है 'सोलर ऑवर' छूट?

यह छूट 'टाइम ऑफ डे' (Time of Day) टैरिफ पर आधारित है, जिसके तहत 10 किलोवाट तक स्वीकृत लोड वाले घरेलू, गैर-घरेलू, सार्वजनिक जल कार्य, स्ट्रीट लाइट और निम्नदाब औद्योगिक उपभोक्ताओं को दिन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच उपभोग की गई बिजली के सामान्य शुल्क पर 20% की रियायत दी जाती है। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि यह छूट सरकारी सब्सिडी को छोड़कर दी जा रही है। उन्होंने स्मार्ट मीटरिंग पहल को कंपनी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया, जिससे उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ मिल रहा है।

भोपाल और ग्वालियर के उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा

इस योजना का लाभ कंपनी के भोपाल और ग्वालियर दोनों क्षेत्रों में देखा गया है। भोपाल में कुल 1 लाख 16 हजार 736 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं ने 1 करोड़ 44 हजार रुपये की छूट प्राप्त की है, जबकि ग्वालियर क्षेत्र के 7 हजार 965 उपभोक्ताओं को 8 लाख 14 हजार रुपये की रियायत मिली है। व्यक्तिगत स्तर पर, उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत के आधार पर 50 रुपये से लेकर 12,160 रुपये तक की बड़ी छूट दी गई है। यह दर्शाता है कि जितना अधिक कोई उपभोक्ता दिन के समय अपनी बिजली खपत को नियंत्रित करता है, उसे उतना ही ज्यादा फायदा मिलता है। कंपनी ने छूट का विस्तृत विवरण भी जारी किया है, जिसमें भोपाल और ग्वालियर के विभिन्न सर्किलों के उपभोक्ताओं को दी गई कुल छूट की जानकारी दी गई है। भोपाल के तहत हरदा, राजगढ़, भोपाल ग्रामीण, रायसेन, बैतूल, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम और भोपाल शहर वृत्‍त के उपभोक्ताओं को लाभ मिला है, जबकि ग्वालियर क्षेत्र में शिवपुरी, मुरैना, अशोक नगर, दतिया, गुना, ग्वालियर ग्रामीण और ग्वालियर शहर वृत्‍त के उपभोक्ता इस योजना का हिस्सा बने हैं।

स्मार्ट मीटर के कई फायदे, कंपनी की अपील

प्रबंध संचालक श्री सिंघल ने आमजन और उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर केवल बिलिंग के लिए नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं के लिए हर तरह से फायदेमंद है। स्मार्ट मीटर सटीक रीडिंग और बिलिंग सुनिश्चित करते हैं, जिससे बिल में गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। इसके अलावा, उपभोक्ता मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी बिजली खपत का रियल-टाइम डेटा देख सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी ऊर्जा खपत को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने और बचत करने में मदद मिलती है। स्मार्ट मीटर के उपयोग से ऊर्जा की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी मिलती है, जिससे ऊर्जा को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बिजली की खपत को कम करके पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को भी कम करने में सहायक है। यह पहल सरकार और कंपनी के संयुक्त प्रयास को दर्शाती है, जिसका लक्ष्य आधुनिक तकनीक का उपयोग करके उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post