साधु के वेश में आया पति, हथौड़े से की पत्नी की हत्या, 10 साल से रह रहे थे अलग Aajtak24 News


साधु के वेश में आया पति, हथौड़े से की पत्नी की हत्या, 10 साल से रह रहे थे अलग Aajtak24 News 

नई दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक 50 वर्षीय महिला की उसके पति ने ही साधु के वेश में घर आकर हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पति-पत्नी पिछले 10 साल से अलग रह रहे थे। पुलिस ने इसे एक पूर्व नियोजित (pre-planned) हमला बताया है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक महिला की पहचान किरण झा (50) के रूप में हुई है, जो एक केयरटेकर का काम करती थी। उसका पति प्रमोद झा उर्फ पप्पू (60) घरेलू हिंसा की वजह से पिछले 10 साल से उससे अलग रह रहा था। बुधवार तड़के, प्रमोद झा साधु के वेश में अपनी पत्नी के घर पहुंचा और हमला कर दिया। किरण को उसकी बहू ने सुबह लगभग 4 बजे खून से लथपथ पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डीसीपी (साउथ) अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी प्रमोद झा 1 अगस्त को ही अपने पैतृक गांव मुंगेर (बिहार) से दिल्ली आया था। उसने अपने परिवार को गुमराह करने और घर में घुसने के लिए साधु का भेष धारण किया था। किरण अपने बेटे दुर्गेश, बहू कमल झा और पोती के साथ रहती थी। दुर्गेश बिहार में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करता है।

पैसों को लेकर था विवाद

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी के पास आय का कोई साधन नहीं था और उसने अपनी पैतृक संपत्ति भी बेच दी थी। वह किरण पर बिहार वापस लौटकर पैसे कमाने का दबाव डाल रहा था, जिसे किरण ने ठुकरा दिया था। किरण की बेटी रोमा ने पुलिस को बताया कि प्रमोद अक्सर उसकी माँ के साथ मारपीट करता था, जिस वजह से किरण ने उसे छोड़कर दिल्ली में नया जीवन शुरू किया था। रोमा ने यह भी बताया कि करीब दो महीने पहले जब वे एक अंतिम संस्कार के लिए बिहार गए थे, तब प्रमोद ने हिंसा छोड़ने और सुधरने का नाटक किया था।

कैमरे में कैद हुई वारदात

रोमा का आरोप है कि मंगलवार और बुधवार की रात को प्रमोद ने उनकी मां की हत्या कर दी, क्योंकि उन्होंने उसके साथ वापस बिहार जाने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने किरण के कमरे से एक हथौड़ा बरामद किया है, माना जा रहा है कि इसी का इस्तेमाल हत्या में किया गया था। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में प्रमोद को रात 12:50 बजे कपड़े बदलकर घर से बाहर निकलते हुए देखा गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीसीपी चौहान ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भेजी गई हैं। पुलिस कई सुरागों पर काम कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post