महाराष्ट्र के रायगढ़ तट पर दिखी संदिग्ध नाव, 'पाकिस्तानी' होने के शक में अलर्ट जारी; सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर par Aajtak24 News

महाराष्ट्र के रायगढ़ तट पर दिखी संदिग्ध नाव, 'पाकिस्तानी' होने के शक में अलर्ट जारी; सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर par Aajtak24 News

रायगढ़/महाराष्ट्र - महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग के पास रेवदंडा के कोरलाई तट पर रविवार को एक संदिग्ध नाव देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. यह नाव तट से करीब 2 समुद्री मील दूर देखी गई थी, और इसमें किसी अन्य देश का चिन्ह लगा होने की बात कही जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

रविवार रात को समुद्र में एक नाव की लाइट देखी गई थी, जिसके बाद मछुआरों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण सुरक्षाकर्मी नाव तक नहीं पहुँच पाए और उन्हें सुबह 4 बजे तक तलाशी के बाद वापस लौटना पड़ा. नाव के न मिलने पर एहतियातन पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। पुलिस को नाव के पाकिस्तानी होने का शक है, जिससे स्थिति की गंभीरता और बढ़ गई है।

सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी

संदिग्ध नाव की सूचना मिलते ही रायगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ता, त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT), नौसेना और तटरक्षक बल की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गईं। रायगढ़ की पुलिस अधीक्षक अंचल दलाल भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति पर कड़ी नज़र रखने के लिए तट पर मौजूद हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाव में किसी अन्य देश का चिन्ह लगा हुआ है, लेकिन अभी तक नाव तक पहुँचकर उसकी पूरी जाँच नहीं की जा सकी है। संभावना जताई जा रही है कि नाव कहीं से बहकर रायगढ़ समुद्र तट तक पहुँची हो, पर एहतियात के तौर पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। क्या इस संदिग्ध नाव के पीछे कोई बड़ा राज है, या यह सिर्फ एक भटकती हुई नाव है? सुरक्षा एजेंसियों की आगे की जाँच से ही सच्चाई सामने आएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post