![]() |
दारोगा को पीटा, वर्दी फाड़ी और गोली मारने की धमकी; एक गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
लखनऊ/उत्तर प्रदेश - राजधानी लखनऊ में पुलिस के साथ बदसलूकी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नगराम थाना क्षेत्र के बरकतनगर चौराहे पर गाड़ी के कागजात मांगने पर तीन दबंगों ने एक दारोगा की वर्दी फाड़ दी, उनके साथ मारपीट की और गोली मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।
यह घटना सोमवार रात लगभग 9 बजे की है, जब दारोगा अनुज भाटी हेड कांस्टेबल नितेश कुमार वर्मा के साथ एक मामले की विवेचना कर लौट रहे थे। बरकतनगर चौराहे के पास उन्हें सड़क के बीच में एक बिना नंबर प्लेट की काली अपाचे बाइक खड़ी मिली। दारोगा ने जब बाइक के बारे में पूछताछ की, तो दुकान में बैठे महेंद्र नाम के व्यक्ति ने बताया कि यह उसके भाई राहुल की बाइक है।
कागजात मांगने पर महेंद्र की दुकान के पीछे से गोसाईंगंज के साहनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राहुल और नरेंद्र बाहर आए और दारोगा के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर राहुल ने दारोगा का कॉलर पकड़ लिया, जबकि धर्मेंद्र और नरेंद्र उनसे मारपीट करने लगे। दारोगा अनुज भाटी का आरोप है कि राहुल ने उन्हें दोबारा कागजात मांगने पर गोली मारने की धमकी दी और उनकी वर्दी फाड़ दी।
इस दौरान, हेड कांस्टेबल ने तुरंत नगराम थाने को सूचना दी। पुलिस बल के मौके पर पहुँचने से पहले ही आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने धर्मेंद्र उर्फ बीरू को पकड़ लिया। उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया। फरार हुए अन्य दो आरोपियों की पहचान राहुल और नरेंद्र के रूप में हुई है, जो सोहनखेड़ा, गोसाईंगंज के ही रहने वाले हैं। पुलिस अब इन दोनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
एसीपी मोहनलालगंज रजीनश वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ चोट पहुँचाने और धमकाने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।