 |
चंदौली में BJP नेता के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
चंदौली/उत्तर प्रदेश - चंदौली शहर शनिवार की सुबह गोलियों की गूंज से दहल उठा। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सहदुल्लापुरा कस्बे में दिनदहाड़े बीजेपी नेता प्रदीप मौर्य के भाई संतोष मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया पहुंच गए, जहां मृतक को लाया गया था। पुलिस ने आरोपी को वारदात में इस्तेमाल हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के नशे में बहस, फिर गोली मारकर हत्या
यह वारदात नगर के वार्ड नंबर 7 की है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या के भाई संतोष कुमार मौर्या की सहदुल्लापुर के वार्ड संख्या 7 में एक किराना की दुकान है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब संतोष अपनी दुकान खोलने गए थे, उसी समय चकिया नगर पंचायत निवासी प्रकाश नाम का आरोपी मौके पर पहुंचा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रकाश शराब के नशे में धुत था और उसने संतोष से बहस करनी शुरू कर दी। काफी समझाने के बाद प्रकाश वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह अपने घर से दो नाली बंदूक लेकर वापस संतोष मौर्या की दुकान पर पहुंचा और उन पर फायरिंग कर दी। संतोष मौर्या को सीने में गोली लगी और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। जब तक लोग मौके पर पहुंचते, हमलावर वहां से भाग निकला। परिजनों ने घायल संतोष कुमार मौर्या को संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। पहाड़ी की ओर भाग रहे हमलावर प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी होते ही चकिया बीजेपी विधायक कैलाश खरवार, बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में दुकान पर पहुंचकर मृतक संतोष मौर्या से बहस की और फिर दो नाली बंदूक से फायर कर दिया, जिससे संतोष मौर्या की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार भी बरामद कर लिया है। अब इसकी जांच की जा रही है कि हथियार लाइसेंसी था या अवैध। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।