मऊगंज में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश Aajtak24 News

मऊगंज में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश Aajtak24 News

मऊगंज/मध्य प्रदेश - मऊगंज जिले में बुधवार शाम 7 बजे से लगातार जारी तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बीते 16 घंटों से हो रही झमाझम बारिश के चलते जिले भर में स्थिति गंभीर बनी हुई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार जैन ने गुरुवार, 17 जुलाई को जिले में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। इस आदेश के तहत सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे, हालांकि अन्य सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से काम करेंगे। मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित: मौसम विभाग ने पहले ही मऊगंज जिले में 16 और 17 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। विभाग ने लगभग 8 इंच बारिश का अनुमान जताया था, जो सटीक साबित हुआ। बुधवार शाम से शुरू हुई यह बारिश अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। नईगढ़ी सबसे ज़्यादा प्रभावित, घरों और थानों में घुसा पानी: जिले का नईगढ़ी कस्बा इस बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां के वार्ड क्रमांक 14 और 15 में कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं। पुलिस थाना परिसर तक में पानी घुस गया है। इसके अलावा, कन्या विद्यालय, बालक शाला, छात्रावास, बीआरसी और बीईओ कार्यालयों के बाहर भी घुटनों तक पानी जमा है।

प्रमुख सड़क मार्ग और पुल हुए जलमग्न: लगातार बारिश के कारण कई प्रमुख सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं और पुलों पर पानी भर गया है:

  • देवतालाब-मऊगंज मार्ग पर खड़ुई नाले के पास पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह बंद हो गया है।

  • सेंनुआ फूल पहुंच मार्ग पर ओड्डा नदी पर बना पुल पानी में डूब गया है।

  • मऊगंज-करह मार्ग पर निहाई नदी का पुल भी पानी से लबालब है।

  • नईगढ़ी-पनिगवा मार्ग पर कगास नदी का पुल भी पानी में डूब चुका है।

  • चकहरन टोला मार्ग पर हरफरी नदी के बजरहा घाट पर भी पानी भर गया है, जिससे आवागमन ठप हो गया है।

हनुमना क्षेत्र के ढाबा तिवारियान गांव में भी बाढ़ जैसे हालात हैं, जहां कई घरों में पानी घुस गया है और लोग अपने घरों से पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं। मऊगंज जिले में बारिश से उत्पन्न हुई यह स्थिति स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।




Post a Comment

Previous Post Next Post