सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, 99 हजार के पार पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड; ₹1 लाख के करीब दाम dam Aajtak24 News

सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, 99 हजार के पार पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड; ₹1 लाख के करीब दाम dam Aajtak24 News


नई दिल्ली - देशभर में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है, और अब यह ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गया है। आज, 3 जुलाई, 2025 को भी सोने के भाव में तेजी देखी गई, जिसने निवेशकों और आम खरीदारों दोनों का ध्यान खींचा है। चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रही है, जो ₹1 लाख प्रति किलोग्राम के आंकड़े को पार कर गई है।

सोने-चांदी का आज का हाल: लगातार बढ़ रहे दाम

गुडरिटर्न्स के मुताबिक, आज देश में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹99,330 पर खरीदा जा सकता है, जिसमें ₹440 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹91,050 पर मिल रहा है, इसमें भी ₹400 का उछाल आया है। 18 कैरेट सोने की कीमत भी ₹330 की बढ़ोतरी के साथ ₹74,500 प्रति 10 ग्राम हो गई है।

MCX पर सुबह 9:24 बजे तक सोने की कीमत ₹97,430 प्रति 10 ग्राम थी, जबकि चांदी की कीमत ₹1,05,820 प्रति किलो दर्ज की गई। इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 24 कैरेट सोना ₹97,700 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹89,558 प्रति 10 ग्राम था। चांदी (Silver 999 Fine) ₹1,07,310 प्रति किलो के भाव पर बिक रही थी।

ग्लोबल मार्केट का संकेत और निवेश का सुरक्षित विकल्प

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में नौकरियों के आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी देखी गई, लेकिन भारतीय बाजार में इसका असर फिलहाल कम दिख रहा है। सिंगापुर में स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर $3,345.86 प्रति औंस पर आ गया है। इसके बावजूद, सोने और चांदी को अभी भी निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जा रहा है। पिछले 20 सालों में सोना ₹7,638 से बढ़कर ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, और साल-दर-साल (YTD) इसमें 31% का उछाल देखा गया है। चांदी ने भी इस अवधि में 668.84% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है

Post a Comment

Previous Post Next Post