आत्मा कर्मचारियों का दो साल से समकक्षता का इंतजार: रीवा में ज्ञापन, 7 दिन में मांग न मानी तो भोपाल में हड़ताल hadtal Aajtak24 News


आत्मा कर्मचारियों का दो साल से समकक्षता का इंतजार: रीवा में ज्ञापन, 7 दिन में मांग न मानी तो भोपाल में हड़ताल hadtal Aajtak24 News

रीवा - कृषि विभाग के आत्मा परियोजना के संविदा कर्मचारी पिछले दो साल से समकक्षता का इंतजार कर रहे हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 जुलाई 2023 को संविदा कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से नियमित पदों के समकक्षता की गाइडलाइन लागू की थी, लेकिन आत्मा के कर्मचारी आज भी इससे वंचित हैं। कृषि संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ की जिला इकाई रीवा ने इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग और संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि 7 दिनों के भीतर उनकी समकक्षता की मांग पूरी नहीं की गई, तो अगले हफ्ते से पूरे प्रदेश के आत्मा कर्मचारी भोपाल में हड़ताल करेंगे। तब तक, वे काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए विभागीय कार्य जारी रखेंगे।

अधिकारियों और मंत्री पर सहयोग न करने का आरोप

संघ के जिलाध्यक्ष नीलेश तिवारी ने बताया कि उनकी टीम ने उच्च अधिकारियों से 40 से 50 बार मुलाकात की है, लेकिन उन्हें विभाग के अधिकारियों या मंत्री की ओर से कोई सहयोगात्मक रवैया नहीं दिख रहा है। इसी मजबूरी में, आज पूरे प्रदेश में ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष पुनीतचंद्र मिश्रा, नीलेश तिवारी, सुनील शुक्ला, दीपक श्रीवास्तव, शिवम शुक्ला, साक्षी द्विवेदी, सपना पांडे, वर्षा पटेल, स्वीकृति शुक्ला, प्राची शर्मा, मनु द्विवेदी और अंजना त्रिपाठी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post