यूपी की सड़कों पर मौत का तांडव: हमीरपुर, सीतापुर, आगरा में खून से सनी सड़कें, 5 की दर्दनाक मौत mot Aajtak24 News

यूपी की सड़कों पर मौत का तांडव: हमीरपुर, सीतापुर, आगरा में खून से सनी सड़कें, 5 की दर्दनाक मौत mot Aajtak24 News 

लखनऊ/उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश की सड़कें बीते 24 घंटों में मौत का अखाड़ा बन गईं, जहां तीन अलग-अलग भीषण सड़क हादसों में कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमीरपुर, सीतापुर और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए इन हादसों ने एक बार फिर प्रदेश में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हमीरपुर में बाइकों की सीधी टक्कर, 2 युवकों की जान गई

हमीरपुर। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के बसवारी मार्ग पर रमना मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मौदहा सीएचसी पहुंचाया। लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था। सीएचसी में इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में भी इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। बाकी बचे तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीतापुर में 500 मीटर तक घसीटती कार, 2 की मौके पर मौत

सीतापुर। सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र स्थित NH-30 पर भी एक खौफनाक मंजर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस भयानक हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक भिड़ंत, बस चालक की मौत

आगरा। दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही यात्रियों से भरी एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। फतेहाबाद क्षेत्र में यह बस आगे चल रहे एक ट्रक में तेज रफ्तार से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जिनमें से आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया। ये लगातार हो रहे हादसे एक गंभीर चेतावनी हैं। सड़कों पर बढ़ती लापरवाहियों और यातायात नियमों की अनदेखी के चलते मासूम जानें जा रही हैं। क्या इन घटनाओं के बाद प्रशासन और वाहन चालक, दोनों ही सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर होंगे?

Post a Comment

Previous Post Next Post