दिल्ली में बड़ा हादसा: सीलमपुर में चार मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत की आशंका; रेस्क्यू जारी jari Aajtak24 News


दिल्ली में बड़ा हादसा: सीलमपुर में चार मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत की आशंका; रेस्क्यू जारी jari Aajtak24 News

नई दिल्ली - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। वेलकम के पास स्थित जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 7:04 बजे इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में चार लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी तक दो मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है, जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। मलबे से अब तक आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिन्हें जेपीसी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हालांकि, आशंका है कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।

बचाव कार्य में चुनौतियां और स्थानीय लोगों की मदद

उत्तर-पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि मतलूफ नाम के व्यक्ति की यह तीन मंजिला (जानकारी में भिन्नता) इमारत गिरी है, जिससे सामने वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। बचाव दलों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। इलाका बेहद घनी आबादी वाला और संकरी गलियों वाला होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाई आ रही है। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गली इतनी पतली है कि मशीनों का इस्तेमाल संभव नहीं है और हाथों से ही मलबा हटाना पड़ रहा है।

चश्मदीद का बयान और प्रभावित लोग

जिस इमारत के गिरने से अनीस अहमद अंसारी का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है, उन्होंने बताया कि सुबह करीब 7 बजे जब सब लोग सो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ और इमारत का मलबा उनके घर पर आ गिरा, जिससे बिजली गुल हो गई। उन्होंने भी आशंका जताई कि 4-5 लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। मलबे से निकाले गए लोगों में परवेज (32), नावेद (19), सिजा (21), दीपा (56), गोविंद (60), रवि कश्यप (27), ज्योति (27) और 14 महीने का अहमद शामिल हैं।

आजाद मार्केट में भी हादसा

गौरतलब है कि इसी खबर में दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में भी एक अन्य हादसे का जिक्र है, जहां मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए टनल निर्माण क्षेत्र में एक जर्जर इमारत ढह गई थी। उस घटना में मनोज शर्मा (45) की मौत हो गई थी, और पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है। दिल्ली मेट्रो ने मनोज के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की बात कही है और मामले में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, सीलमपुर हादसे में बचाव अभियान जारी है और सभी की निगाहें मलबे में फंसे बाकी लोगों को सुरक्षित निकालने पर टिकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post