![]() |
| झारखंड के सरायकेला खरसावां में भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रहे 4 लोगों की मौत, 7 घायल; चालक को झपकी आने से पलटा वैन ven Aajtak24 News |
सरायकेला खरसावां - झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु पुलिया के पास टाटा-रांची मार्ग पर उस वक्त हुआ, जब एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वैन में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
हादसे का विवरण: जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन में सवार सभी लोग उरमाल गांव के रहने वाले थे और एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। चिलगु पुलिया के समीप पहुंचते ही वैन अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 4 हो गई।
हादसे की वजह: चालक को नींद की झपकी: पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पिकअप वैन का चालक रात भर पंचायत चुनाव प्रचार में लगा हुआ था। इसके बाद वह बारात में शामिल हुआ और देर रात पार्टी भी की। लगातार काम और नींद पूरी न होने के कारण उसे झपकी आ गई, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और यह भीषण हादसा हो गया।
घायलों की पहचान और राहत कार्य: सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। घायलों में उरमाल निवासी सोनू सिंह, चौका थाना क्षेत्र निवासी लव सिंह मुंडा, ईचागढ़ के दारूदा निवासी शैलेंद्र मछुआ, शिबू मछुआ बुद्धेश्वर मुंडा और ईचागढ़ के शंकरडीह निवासी अजय कुमार महतो सहित अन्य शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
विधायक ने घायलों का हाल जाना: घटना की जानकारी मिलते ही ईचागढ़ की विधायक सविता महतो एमजीएम अस्पताल पहुंचीं और घायलों का हाल जाना। उन्होंने गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कराया और अस्पताल प्रबंधन को अन्य इलाजरत घायलों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विधायक ने घायलों को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
