बीकानेर से पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चुनौती: 'एटम बम' की गीदड़भभकी नहीं चलेगी, सीमा लांघी तो होगा विनाश vikash Aajtak24 News

बीकानेर से पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चुनौती: 'एटम बम' की गीदड़भभकी नहीं चलेगी, सीमा लांघी तो होगा विनाश vikash Aajtak24 News 

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर की रणभेरी से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ा और सीधा संदेश दिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत, पाकिस्तान की एटम बम की गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की नई और निर्णायक नीति का ऐलान करते हुए कहा कि अब आतंक के आकाओं और उन्हें संरक्षण देने वाली सरकारों को अलग-अलग नहीं देखा जाएगा, बल्कि दोनों को एक ही माना जाएगा। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर के खेल को खत्म करने का दृढ़ संकल्प जताया।

22 अप्रैल के हमले का 22 मिनट में बदला: 'सिंदूर बारूद बन गया तो क्या होता है, दुनिया ने देख लिया!'

अपने जोशीले संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए भारतीय सेना की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने उस हमले का बदला महज 22 मिनट में ले लिया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान और आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा, "पाकिस्तान और आतंकियों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है? जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नसों में लहू नहीं, बल्कि गर्म सिंदूर बह रहा है, जो अन्याय के खिलाफ उठ खड़ा होने की शक्ति का प्रतीक है।

पाकिस्तान के लिए 'रेड लाइन': "सीमा लांघी तो विनाश को न्योता!"

पीएम मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान के लिए एक स्पष्ट 'रेड लाइन' खींच दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने इस रेखा को लांघने की कोशिश की, तो वह अपने विनाश को न्योता देगा। भारतीय वायुसेना के शौर्य की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की मार से पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस आईसीयू में पड़ा है, और यह भी नहीं पता कि वह आगे कब खुलेगा। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने बीकानेर के नाल एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन उसमें पूरी तरह से विफल रहा।

पहलगाम हमले का करारा जवाब: "हर देशवासी का सीना छलनी हुआ था, आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया!"

प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि उस हमले में चली गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। हर भारतीय ने एकजुट होकर आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया।

ऑपरेशन सिंदूर: आक्रोश नहीं, समर्थ भारत का रौद्र रूप

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया और देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो उसका परिणाम क्या होता है। उन्होंने इसे शोध या प्रतिशोध का खेल नहीं, बल्कि न्याय का नया स्वरूप बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं है, बल्कि समर्थ भारत का रौद्र रूप है। यह भारत का नया स्वरूप है, जो अब घर में घुसकर ही नहीं, बल्कि सीधे सीने पर प्रहार करने की क्षमता रखता है। आतंकवाद का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है, और यही नया भारत है।

आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र: करारा जवाब, एटम बम की गीदड़ भभकी नहीं, और आतंकी-सरपरस्त एक!

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवाद से निपटने के तीन स्पष्ट सूत्र तय किए:

  1. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो उसे करारा जवाब मिलेगा। समय और तरीका भारतीय सेनाएं तय करेंगी, और शर्तें भी हमारी होंगी।
  2. पाकिस्तान की एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है।
  3. भारत अब आतंक के आकाओं और आतंक को संरक्षण देने वाली सरकारों को अलग-अलग नहीं देखेगा, बल्कि उन्हें एक ही मानेगा। पाकिस्तान का यह स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर का खेल अब नहीं चलेगा।

"न ट्रेड होगा, न टॉक - बात होगी तो सिर्फ पीओके की!

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की नरमी बरतने के संकेत को खारिज करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान के साथ न व्यापार होगा और न ही कोई बातचीत। अगर बात होगी, तो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर होगी। उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी कि अगर वह आतंकियों को भारत में भेजना जारी रखता है, तो उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा।

"भारत के हक का पानी भी नहीं मिलेगा, भारतीयों के खून से खेलना महंगा पड़ेगा!"

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान को अब भारत के हक का पानी भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीयों के खून से खेलने की गलती पाकिस्तान को बहुत महंगी पड़ेगी। भारत का संकल्प और एकता इतनी मजबूत है कि दुनिया की कोई भी ताकत हमें अपने लक्ष्य से डिगा नहीं सकती। विकसित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी हैं, और यह तभी संभव है जब भारत का हर कोना मजबूत होगा।

"मोदी का दिमाग ठंडा, लेकिन लहू गर्म; पाकिस्तान को चुकानी होगी हर हमले की कीमत!"

अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि उनका दिमाग भले ही ठंडा रहता हो, लेकिन उनके अंदर का लहू गर्म है, और यह गर्मी अब पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की कीमत चुकाने के लिए मजबूर करेगी। उन्होंने साफ कर दिया कि यह कीमत पाकिस्तान की सेना भी चुकाएगी और उसकी अर्थव्यवस्था भी।

Post a Comment

Previous Post Next Post