![]() |
लश्कर कमांडर आतंकियों की कब्र पर पढ़ रहा कलमा, पीछे पाक सेना खड़ी - वीडियो से खुली पाकिस्तान की पोल pol Aajtak24 News |
नई दिल्ली -'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किए जाने के बाद पाकिस्तान का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। अब पाकिस्तानी मीडिया में ही प्रसारित एक वीडियो ने उसकी पोल खोल दी है। इस वीडियो में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर आतंकियों की कब्र पर कलमा पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, और हैरान करने वाली बात यह है कि उसके ठीक पीछे पाकिस्तानी सेना के जवान हाथ बांधे खड़े हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान के उन दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं, जिनमें वह आतंकवाद को पनाह न देने की बात कहता रहा है। इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि पाकिस्तान न केवल आतंकवादियों का सुरक्षित ठिकाना है, बल्कि उसकी सेना खुद इन आतंकियों की ढाल बनी हुई है। भारत ने हालिया जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं।
पाकिस्तानी चैनलों पर दिखाए जा रहे इस फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि लश्कर का शीर्ष कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ मुरिदके में मारे गए आतंकियों की कब्र पर फातिहा पढ़ रहा है। उसके ठीक पीछे वर्दीधारी पाकिस्तानी सैनिक सम्मानजनक मुद्रा में हाथ बांधे खड़े हैं। यह दृश्य इस बात का जीता-जागता प्रमाण है कि पाकिस्तान की सेना और आतंकवादी संगठनों के बीच गहरा गठजोड़ है और दोनों के बीच कोई अंतर नहीं रह गया है। गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर 24 हवाई हमले किए थे। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा के मुरिदके स्थित मुख्यालय को भी तबाह कर दिया गया था, जहां आतंकियों को भारत में हमलों को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता था। जैश सरगना मसूद अजहर ने खुद इन हमलों में अपने 10 रिश्तेदारों और चार प्रमुख साथियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
मुरिदके में मारे गए आतंकियों के लिए आयोजित शोक सभा में लश्कर कमांडर का पाकिस्तानी फौजियों के साथ खुलेआम कलमा पढ़ना यह दर्शाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को किस कदर संरक्षण दे रहा है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसके आतंकवाद विरोधी दावों का क्या हकीकत है। इस वीडियो ने पाकिस्तान के चेहरे पर पड़े नकाब को पूरी तरह से उतार फेंका है।