![]() |
अमृतसर में आधी रात को धमाकों से दहशत, ब्लैकआउट किया गया gaya Aajtak24 News |
अमृतसर - भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल के बीच अमृतसर में देर रात धमाकों की आवाज सुनाई देने से शहर में दहशत फैल गई। रात 1:15 से 1:20 के बीच लोगों ने तीन से चार तेज धमाकों की आवाजें सुनीं, जो दूर-दूर तक सुनाई दीं। इसके तुरंत बाद शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई। हालांकि, धमाकों की असली वजह अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। कुछ लोगों का मानना है कि ये आवाजें भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट की सुपरसोनिक गति के कारण हो सकती हैं। सुपरसोनिक जेट जब तेज गति से उड़ते हैं तो एक तेज धमाके जैसी आवाज पैदा होती है, जिसे सोनिक बूम भी कहा जाता है।
Tags
Amratsar