![]() |
बहुती जलप्रपात बना रहस्य का केंद्र: लापता युवक की तलाश में मिले महिला का शव और नरकंकाल narkankal Aajtak24 News |
मऊगंज - जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती जलप्रपात एक बार फिर सुर्खियों में है। तीन दिन से लापता युवक शैलेंद्र पांडे की तलाश में जुटे परिजनों और पुलिस को चौंकाने वाली चीजें मिली हैं। युवक का शव तो नहीं मिला, लेकिन जलप्रपात की गहराई में एक महिला का शव और एक महीनों पुराना नरकंकाल बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमेधाकला गांव के रहने वाले शैलेंद्र पांडे मंगलवार सुबह से लापता थे। बुधवार को बहुती जलप्रपात के ऊपर उनकी चप्पल और एक सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने आशंका जताई कि उन्होंने जलप्रपात से छलांग लगा दी है।
गुरुवार सुबह पुलिस के साथ मिलकर परिजन जब जलप्रपात के नीचे शैलेंद्र की तलाश कर रहे थे, तो उन्हें युवक का शव तो नहीं मिला, लेकिन एक 28 वर्षीय महिला शशिकला साकेत का शव बरामद हुआ, जो करह गांव की निवासी थीं और एक दिन पहले रात से लापता थीं। इसके साथ ही, मौके से एक पुराना नरकंकाल भी मिला, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एक ही स्थान से दो शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी ने बताया कि महिला की पहचान हो चुकी है और नरकंकाल की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है। लापता युवक शैलेंद्र की तलाश अभी भी जारी है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। बहुती जलप्रपात लगातार रहस्यमय घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।