मनकहरी में सूनसान नहर के पास मिली अज्ञात लाश, अपहरण कर हत्या की आशंका aasanka Aajtak24 News

 

मनकहरी में सूनसान नहर के पास मिली अज्ञात लाश, अपहरण कर हत्या की आशंका aasanka Aajtak24 News 

रीवा - जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर सगरा थाना क्षेत्र के मनकहरी ग्राम पंचायत के कंचनपुर में एक अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने सूनसान जगह में सूखी नहर के समीप दुर्गंध मारती और छत-विक्षत अवस्था में शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा अपहरण कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम का इंतजार किया जा रहा है, जो साक्ष्य जुटाएगी।

थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और अज्ञात शव की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post