![]() |
पुस्तकें बुलाती हैं अभियान के वीडियो एलबम का विमोचन |
इंदौर - विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में रीगल तिराहा स्थित शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा एक अनोखा नवाचार किया गया। यहां 'पुस्तकें बुलाती हैं' अभियान के वीडियो एलबम का विमोचन सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त दीपक सिंह, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर अरविंद सिंह बघेल, संस्कृतिकर्मी जयंत भिसे, अंतरराष्ट्रीय कवि और साहित्यकार प्रो.राजीव शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद पंखुड़ी जैन डोसी द्वारा किया गया। वीडियो एलबम की परिकल्पना, गीत की रचनाकार, गायिका और निर्देशक पुस्तकालय प्रमुख लिली संजय डावर हैं।
सांसद लालवानी और संभागायुक्त सिंह ने कार्यक्रम में इस एलबम के गीत के बोल और प्रस्तुति की खूब प्रशंसा की। साथ ही कहा कि इसे अधिक से अधिक वायरल किया जाना चाहिए, जिससे लोगों और युवाओं का पुस्तकों की ओर आकर्षण बढ़े। सांसद लालवानी ने कहा कि लिली डावर के आने के बाद इस पुस्तकालय में बच्चों और युवाओं का इतनी बड़ी संख्या में आगमन हुआ है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य राजेश सिंह, मनोज खोपकर, वंदा श्रीवास्तव सहित शिक्षक, विभिन्न सामाजिक और साहित्यिक संस्थाओं के प्रबुद्ध वर्ग, सुधी पाठक, डॉ. अर्पण जैन, संध्या राय चौधरी, सुषमा त्रिवेदी, अनिल कुमार धड़वाईवाले सहित बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे और स्कूली छात्र मौजूद रहे।