सुकमा जिले में नक्सलियों का कहर, उप सरपंच की निर्मम हत्या hatya Aajtak24 News


सुकमा जिले में नक्सलियों का कहर, उप सरपंच की निर्मम हत्या hatya Aajtak24 News  

रायपुर - छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हथियारबंद नक्सलियों ने एक और कायराना हरकत को अंजाम देते हुए एक गांव के उप सरपंच की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इस दुखद घटना की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनपल्ली गांव में सोमवार को घटित हुई। नक्सलियों के एक समूह ने तारलागुड़ा गांव के उप सरपंच मुचाकी रामा को निशाना बनाया और उनकी जान ले ली। मृतक रामा बेनपल्ली गांव के ही निवासी थे और पड़ोसी गांव तारलागुड़ा में उप सरपंच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे हथियारबंद नक्सलियों का एक दल बेनपल्ली गांव में दाखिल हुआ। उन्होंने मुचाकी रामा को उनके घर से बुलाया और फिर धारदार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल तत्काल बेनपल्ली गांव के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें हमलावर नक्सलियों की तलाश में जुट गई हैं। इलाके में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और संदिग्ध क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस हत्या के पीछे नक्सलियों का क्या मकसद था।

यह घटना सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाने की सिलसिलेवार घटनाओं में एक और कड़ी है। इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिला रहा है और नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहा है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post