![]() |
रीवा में सनसनीखेज फायरिंग: तिलक समारोह में चली गोली, पंडिताई करने आए व्यक्ति पर हमला; दो आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
रीवा - रीवा जिले के थाना गढ़ अंतर्गत ग्राम बडोखर में 20 मई 2025 को हुए एक सनसनीखेज फायरिंग कांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी एक तिलक समारोह के दौरान पंडिताई करने आए एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पकड़े गए हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया एक अवैध देशी कट्टा और कारतूस भी जब्त कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित नरेन्द्र कुमार मिश्रा (पिता भोला प्रसाद मिश्रा, निवासी ग्राम मौहरिया, थाना गढ़) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नरेन्द्र मिश्रा 20 मई 2025 को ग्राम बडोखर में आयोजित एक तिलक समारोह में पंडिताई करने गए थे। कार्यक्रम के दौरान, ग्राम बडोखर निवासी अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ प्रिंस सिंह (पिता ललन सिंह) अपने साथी अमन सेन (पिता हिंछलाल सेन) के साथ वहां पहुंचे।
पीड़ित के अनुसार, अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ प्रिंस सिंह ने जान से मारने की नीयत से नरेन्द्र मिश्रा पर अवैध देशी कट्टे से फायर कर दिया। सौभाग्य से गोली बगल से गुजर गई, लेकिन उसके छर्रे पीड़ित की कमर में लगे, जिससे वे घायल हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार और जेल रवाना
नरेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट के आधार पर, थाना गढ़ में अपराध क्रमांक 209/2025 अंतर्गत धारा 109, 3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, थाना गढ़ और चौकी लालगांव की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों – अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ प्रिंस (उम्र 36 वर्ष) और अमन सेन (उम्र 22 वर्ष) – दोनों निवासी ग्राम बडोखर, थाना गढ़, जिला रीवा को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है।
दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहना
इस गंभीर प्रकरण में थाना गढ़ और पुलिस चौकी लालगांव की टीम ने अपनी तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।