मऊगंज में तेंदुए का आतंक: भाजपा नेता के घर में घुसा, मुकुंदपुर टीम ने 1.25 घंटे में किया सफल रेस्क्यू reskyu Aajtak24 News


मऊगंज में तेंदुए का आतंक: भाजपा नेता के घर में घुसा, मुकुंदपुर टीम ने 1.25 घंटे में किया सफल रेस्क्यू reskyu Aajtak24 News

मऊगंज -  जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा मोड़ गांव में मंगलवार सुबह उस समय भारी हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सी.एम. सिंह पटेल के रिहायशी मकान में घुस गया। इस अप्रत्याशित घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई, लेकिन मुकुंदपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज 1 घंटे 25 मिनट में तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर रीवा की ओर रवाना कर दिया।

सुबह का हमला और गांव में भगदड़

घटना मंगलवार की सुबह की है। बताया जा रहा है कि ग्राम आंबी के कुछ बच्चे शौच के लिए खेत में बैठे थे। तभी अचानक एक तेंदुआ उन पर झपट्टा मारते हुए दौड़ा। बच्चे तो किसी तरह बच निकले, लेकिन तेंदुआ सीधे भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सी.एम. सिंह पटेल के बंधवा मोड़ स्थित घर में जा घुसा। तेंदुआ के घर के अंदर घुसते ही परिवार के सदस्यों और आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, जिससे तेंदुआ अंदर ही फंसा रह गया।

पुलिस और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही नईगढ़ी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए थे। पुलिस ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद मुकुंदपुर से एक विशेष रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।

मुकुंदपुर टीम का सफल ऑपरेशन

मुकुंदपुर की रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए सुबह 11:00 बजे बंधवा गांव पहुंची। टीम ने बिना किसी देरी के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वन विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों ने सावधानी और कुशलता से तेंदुए को काबू में किया। करीब 1 घंटे 25 मिनट चले ऑपरेशन के बाद, यानी 12:25 बजे, रेस्क्यू टीम तेंदुए को वाहन में लेकर सुरक्षित रूप से रीवा की ओर रवाना हो गई। इस सफल और त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। तेंदुए के रिहायशी इलाके में घुसने से सुरक्षा को लेकर जो भय का माहौल बना था, वह अब खत्म हो गया है। वन विभाग और पुलिस की तत्परता और मुकुंदपुर की रेस्क्यू टीम की कुशलता की सभी सराहना कर रहे हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post