![]() |
वॉर्ड 04 चोरहटा में अवैध शराब दुकान का वीडियो वायरल, प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल sawal Aajtak24 News |
रीवा - जिले के वॉर्ड क्रमांक 04 अंतर्गत चोरहटा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 07 (NH-07) मार्ग पर सेवा सहकारी समिति के पास एक स्टूडियो की आड़ में अवैध रूप से संचालित शराब दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार को एक पिता-पुत्र की जोड़ी खुलेआम संचालित कर रही है, जो प्रशासन और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रहे हैं। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि स्टूडियो के अंदर से शराब की बोतलें बेची जा रही हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने इस गतिविधि पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। खास बात यह है कि इस मामले में संलिप्त व्यक्ति का एक बयान भी सामने आया है, जिसमें वह दावा करता है कि उसे पुलिस या थाना प्रभारी से कोई डर नहीं है क्योंकि उसके ठेकेदार का सीधा संपर्क जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से है। उसने यह भी कहा कि उसे चोरहटा थाना पुलिस कई बार उठाकर ले गई है, लेकिन हर बार वह सुरक्षित लौट आता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंबे समय से यहां अवैध शराब बिक्री हो रही है, लेकिन प्रशासन की चुप्पी और पुलिस की निष्क्रियता से ऐसे अवैध धंधे को परोक्ष रूप से संरक्षण मिल रहा है। सवाल यह उठता है कि जब वीडियो और गवाह दोनों मौजूद हैं, तो प्रशासन आखिर क्यों आंखें मूंदे हुए है? अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद जिला प्रशासन इस अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करता है या केवल औपचारिकता निभाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। क्षेत्रीय जनता की निगाहें प्रशासनिक फैसले पर टिकी हुई हैं। यह वायरल वीडियो की की समाचार पुष्टि नहीं करता है जिस तरह से अवैध दारू व्यापारियों के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के की छवि खराब की जा रही है यह अति संवेदनशील है क्या जिले के वरिष्ठ अधिकारी ऐसा कहने वाले और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाएगी इसी तरह से रीवा और मऊगंज जिले में दारू की दुकानों से वीडियो वायरल समाज के लिए चिंता का विषय बन रहा है।