![]() |
पहलगाम हमले के बाद रेलवे का बड़ा राहत कदम: फंसे सैलानियों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन, दिल्ली की ओर रवाना rawana Aajtak24 News |
नई दिल्ली - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद घाटी में दहशत का माहौल बन गया है। हमले के बाद वहां मौजूद हजारों सैलानी अपने घरों को लौटने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं। इसी बीच उत्तरी रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पर्यटकों और यात्रियों को राहत देने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी (कटरा) रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना की गई है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 04612 बुधवार रात 9 बजकर 20 मिनट पर कटरा स्टेशन से रवाना हुई। यह ट्रेन रास्ते में उधमपुर के शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन पर 9:48 से 9:50 बजे तक रुकी और फिर 11 बजे रात जम्मू तवी स्टेशन पहुंची, जहां यह पांच मिनट के लिए ठहरी। ट्रेन के गुरुवार सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचने की संभावना है।
इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुल 20 कोच लगाए गए हैं, जिनमें:
-
7 जनरल कोच
-
8 स्लीपर कोच
-
2 थर्ड एसी कोच
-
1 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच
-
2 लगेज ब्रेक वैन शामिल हैं।
इन कोचों की व्यवस्था इस तरह की गई है कि अधिक से अधिक यात्रियों को समायोजित किया जा सके। टिकट की सुविधा कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर उपलब्ध कराई गई है। उपाध्याय ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो और भी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। रेलवे प्रशासन यात्रियों की संख्या और स्थिति की निगरानी कर रहा है, ताकि संकट की इस घड़ी में हर यात्री को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। उधर, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर परशोतम कुमार शर्मा ने बताया कि रामबन के पास अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को एक लेन के लिए खोल दिया गया है और फंसे हुए वाहनों को वहां से सुरक्षित निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी हैं और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों से संयम और सहयोग की अपील की गई है। साथ ही उन्हें यह आश्वासन दिया गया है कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियां उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह विशेष ट्रेन न केवल राहत का माध्यम बनी है, बल्कि सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता का भी प्रमाण है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्पन्न भयावह स्थिति में रेलवे, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों का समन्वित प्रयास घाटी में फंसे यात्रियों को न केवल सुरक्षित बाहर निकाल रहा है, बल्कि उनका मनोबल भी बनाए रखे हुए है। जरूरत पड़ी तो इस तरह की और ट्रेनें जल्द ही चलाई जाएंगी।