![]() |
शिकायतकर्ता का आरोप: नॉर्थ राज मोहल्ला में झेडओ की शह पर हो रहा अवैध निर्माण nirman Aajtak24 News |
इंदौर - व्यस्ततम और मध्य शहर के राज मोहल्ला झोन से चंद कदम की दूरी पर किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ अब शिकायत की गई है। यह शिकायत संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास के साथ ही नगर निगम के अन्य अधिकारियों को भी सौंपी है। शिकायतकर्ता ने इसमें आरोप लगाया है कि 17/4 नॉर्थ राज मोहल्ला, इंदौर में किया जा रहा अवैध निर्माण नगर निगम के राज मोहल्ला झोनल कार्यालय के झोनल अधिकारी की शह पर अवैध निर्माण हो रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी उल्लेख किया है कि क्षेत्र में पहले ही पार्किंग की समस्या है। 17/4 नॉर्थ राज मोहल्ला, इंदौर में रहवासी भवन को तोड़कर कमर्शियल बनाने से यह समस्या और विकराल हो जाएगी।
शिकायतकर्ता हर्षित दीक्षित ने बताया कि 17/4 नॉर्थ राज मोहल्ला, मेट्रो हॉस्पिटल के पीछे स्थित रहवासी बिल्डिंग को तोड़कर कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है। इस कमर्शियल निर्माण के लिए बिल्डिंग मालिक द्वारा न तो नक्शा पास कराया गया है और न ही नगर निगम से परमिशन ही ली गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि रहवासी बिल्डिंग को कमर्शियल बनाने के लिए उस जमीन का लैंड यूज बदलना पड़ता है, लेकिन 17/4 नॉर्थ राज मोहल्ला, इंदौर के मालिक डॉ. अशोक शर्मा द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है। इसके बाद भी इस बिल्डिंग को तोड़कर कमर्शियल बनाया जा रहा है। नगर निगम के ही झोनल कार्यालय के कर्मचारियों ने ही बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ आज तक बिल्डिंग मालिक को नोटिस तक नहीं दिया गया है। यहां तक कि कुछ क्षेत्रवासियों ने जब मामले में नगर निगम के झोन पर अवैध निर्माण की जानकारी दी तो इसके बाद अवैध निर्माण और तेजी से करवाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि राज मोहल्ला झोन के झोनल अधिकारी की शह पर अवैध निर्माण हो रहा है।