निगम झोन के पास ही रेसीडेंशियल को बना रहे कमर्शियल karmisiyal Aajtak24 News


बीओ-बीआई, झेडओ की आंख के सामने हो रहा अवैध निर्माण 


इंदौर - नगर निगम के झोनल ऑफिस के पास ही कई दिनों से अवैध काम चल रहा है। यहां एक रेसीडेंशियल बिल्डिंग को अंदर ही अंदर तोड़कर कमर्शियल बनाया जा रहा है। इसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पहले ही बिल्डिंग मालिक ने कई दुकानें बनवा दी है। यह भी रेसीडेंशियल को ही तोड़कर निर्माण किया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर जहां दुकानें बनाई गई हैं, वहां डॉक्टर का क्लीनिक और मेडिकल स्टोर संचालित रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब अवैध निर्माण नगर निगम के झोनल कार्यालय राज मोहल्ला से चंद कदमों की दूरी पर हो रहा है। इस अवैध निर्माण कार्य में बीओ-बीआई के साथ ही झोनल अधिकारी की भी मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।

जानकारी अनुसार 17/4 नॉर्थ राज मोहल्ला मेट्रो हास्पिटल के पीछे स्थित प्लॉट पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस बिल्डिंग पर डॉ. अशोक शर्मा के नाम का बोर्ड भी लगा है। डॉ. शर्मा का क्लीनिक भी इसी बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर संचालित हो रहे इस क्लीनिक में आने वाले कस्टमर रोड पर वाहन पार्किंग करते हैं। इस पार्किंग के कारण सुबह और शाम को सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं इसी बिल्डिंग में जो दुकानें बनाई गई हैं, जिनमें डॉ. अशोक शर्मा का क्लीनिक भी संचालित हो रहा है, ये सभी रेसीडेंशियल को तोड़कर कमर्शियल बनाई गई है। 17/4 नॉर्थ राज मोहल्ला की इसी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर भी अब अंदरूनी तौर पर तोड़फोड़ की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इसमें भी कमर्शियल स्पेस बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।

सात दिनों में भी झेडओ दिखवा नहीं सके...

17/4 नॉर्थ राज मोहल्ला स्थित प्लॉट पर रेसीडेंशियल बिल्डिंग को अंदर ही अंदर तोड़कर किए जा रहे कमर्शियल निर्माण के बारे में नगर निगम के राज मोहल्ला झोनल ऑफिस के झोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल से सात दिन पहले संपर्क कर किए गए और वर्तमान में किए जा रहे अवैध निर्माण के संबंध में जानकारी स्पष्ट करने और निगम से परमिशन के बारे में पूछा तो राज मोहल्ला झोनल अधिकारी अग्रवाल ने कहा कि मामले को दिखा लेते हैं। 7 दिन बाद पुनः जब मामले में अग्रवाल से चर्चा की तो पुनः उनका यही कहना है की बीआई (भवन इंस्पेक्टर) को भेज कर दिखाता हूं। मतलब साफ है कि अपने झोन क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण के बारे में या तो झेडओ अग्रवाल को जानकारी नहीं या वह जानबूझकर अनजान बने हुए हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post