भीषण गर्मी में दूसरे दिन भी पानी को तरसे इंदौरवासी indorwasi Aajtak24 News


नर्मदा प्रोजेक्ट की लाइन नहीं सुधरी, नगर निगम के टैंकर भी रहे गायब 


इंदौर - भीषण गर्मी में नगर निगम ने लगातार दूसरे दिन भी शहरवासियों को जलसंकट की सौगात दी। आज भी शहर की डेढ़ दर्जन से अधिक टंकिया खाली रहीं। इस कारण इंदौर शहर में बुधवार को भी नलों से जलप्रदाय नहीं हो सका। लोग सुबह से ही बर्तन लेकर पानी की तलाश करते दिखाई दिए। उधर, नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपए लोकधन खर्च कर चलाए जा रहे जलप्रदाय के टैंकर भी गायब रहे। जहां इक्का दुक्का टैंकर दिखाई दिए वे लोगों को पानी न देते हुए मकान बनाने वाले लोगों को पानी बेचते दिखाई दिए। जानकारी अनुसार नर्मदा प्रोजेक्ट की लाइन में लीकेज के कारण पंप बंद किए गए हैं। इस कारण जहां मंगलवार को पश्चिम क्षेत्र में भीषण जलसंकट रहा तो बुधवार को भी शहर भीषण जल संकट की चपेट में रहा। इससे लोग इंतजार करते रहे, लेकिन नलों से पानी नहीं आया। कुछ लोगों ने नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को फोन लगाए और अधिकांश लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर दिनचर्या को सुचारु करने की कोशिश की है। नर्मदा प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने तो जनता के फोन उठाना तक भी उचित नहीं समझा।

लोग पानी के लिए भटकते रहे 

लगातार दूसरे दिन शहर में नलों से पानी नहीं आने के कारण लोग पानी के लिए भटकते दिखाई दिए। उधर नगर निगम करो पर करोड़ों रुपए लोकधन खर्च कर लोगों को पानी बांटने के लिए कम पर लगाया है, वे टैंकर भी गली मोहल्ले कॉलोनी में दिखाई नहीं दिए। कहने का मतलब साफ है कि विशाल गर्मी में लोगों की पानी की परेशानी दूर करने में नगर निगम अधिकारियों ने कोई सरोकार नहीं दिखाया। शहर में कब तक जलापूर्ति सुचारू होगी इस संबंध में नर्मदा प्रोजेक्ट के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव से उनके मोबाइल नंबर पर चर्चा करना चाहिए लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post