![]() |
रीवा में कानून व्यवस्था और नशामुक्ति पर फोकस, IG गौरव राजपूत की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक bhaithak Aajtak24 News |
रीवा - रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गौरव राजपूत के नेतृत्व में रीवा जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम, रीवा में किया गया। इस उच्चस्तरीय बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान आईजी गौरव राजपूत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नागरिकों की सुरक्षा, शांति और समाज को नशे की गिरफ़्त से मुक्त कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
संवेदनशील क्षेत्रों में अनिवार्य गश्त के निर्देश
आईजी राजपूत ने कहा कि शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक समस्त थाना और चौकी स्तर पर नियमित रूप से गश्त अनिवार्य रूप से की जाए। विशेष रूप से संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति सतत बनी रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि थाना प्रभारी स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करें और जनता से सीधा संवाद स्थापित करें ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
रात्रिकालीन भ्रमण और थानों में उपस्थिति अनिवार्य
बैठक में आईजी ने ग्रामीण थाना प्रभारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे रात्रिकालीन भ्रमण नियमित रूप से करें एवं थानों में उपस्थिति सुनिश्चित करें। इससे न केवल क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बनी रहेगी, बल्कि अपराधियों में भय का वातावरण भी निर्मित होगा।
नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के आदेश
राजपूत ने नशे के विरुद्ध व्यापक स्तर पर एंटी ड्रग कैंपेन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज को नशे की लत से मुक्त करने के लिए कोरेक्स, गांजा, अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए। इस संबंध में यदि कोई भी व्यक्ति या गिरोह लिप्त पाया जाए, तो उसके विरुद्ध तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
सामाजिक सुरक्षा और भयमुक्त वातावरण का निर्माण लक्ष्य
आईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पुलिसिंग को बेहतर बनाएं और जनता के बीच यह विश्वास स्थापित करें कि पुलिस सदैव उनके साथ है। उन्होंने कहा कि यदि निर्देशों का ईमानदारी से पालन किया गया, तो निश्चित रूप से एक भयमुक्त, अपराधमुक्त और नशामुक्त समाज की स्थापना संभव होगी।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर रीवा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सिंह, रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने आईजी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।