![]() |
प्रयागराज में बीजेपी नेता के घर पर बम हमला, बाल-बाल बचे परिजन, हमलावर फरार farar Aajtak24 News |
प्रयागराज - उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब सरायइनायत थाना क्षेत्र के सरपतीपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक बीजेपी नेता के घर पर बम फेंक दिए। बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के गंगापार जिला मीडिया प्रभारी विजय बिंद उर्फ छोटू, जो कि अपने परिजनों के साथ टीन शेड के नीचे बरामदे में बैठे थे, अचानक हुए इस हमले से स्तब्ध रह गए। घटना रात करीब 9:45 बजे की है, जब दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए और विजय बिंद के घर के बाहर दो बम फेंक दिए। एक बम घर की दीवार से टकराया जबकि दूसरा विजय बिंद की ब्रेजा कार से जा टकराया, जिससे कार का पिछला शीशा चकनाचूर हो गया। सौभाग्यवश इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई।
Tags
prayagraj