प्रयागराज में बीजेपी नेता के घर पर बम हमला, बाल-बाल बचे परिजन, हमलावर फरार farar Aajtak24 News


प्रयागराज में बीजेपी नेता के घर पर बम हमला, बाल-बाल बचे परिजन,  हमलावर फरार farar Aajtak24 News 

प्रयागराज - उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब सरायइनायत थाना क्षेत्र के सरपतीपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक बीजेपी नेता के घर पर बम फेंक दिए। बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के गंगापार जिला मीडिया प्रभारी विजय बिंद उर्फ छोटू, जो कि अपने परिजनों के साथ टीन शेड के नीचे बरामदे में बैठे थे, अचानक हुए इस हमले से स्तब्ध रह गए। घटना रात करीब 9:45 बजे की है, जब दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए और विजय बिंद के घर के बाहर दो बम फेंक दिए। एक बम घर की दीवार से टकराया जबकि दूसरा विजय बिंद की ब्रेजा कार से जा टकराया, जिससे कार का पिछला शीशा चकनाचूर हो गया। सौभाग्यवश इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई।

बम फटने की आवाज सुनते ही परिवार के सदस्य बाहर निकले, लेकिन तब तक हमलावर हनुमानगंज की ओर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद सरायइनायत थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और बाइक सवार बदमाशों की पहचान में जुट गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। विजय बिंद ने किसी से किसी प्रकार के विवाद से इनकार किया है, जिससे हमले के पीछे की मंशा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और गांव वालों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post