 |
अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशी बस्तियों पर चला बुलडोजर: चंदोला झील के पास 800 संदिग्ध हिरासत में me Aajtak24 News |
अहमदाबाद - कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और विभिन्न राज्यों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के चंदोला झील क्षेत्र में बने अवैध बांग्लादेशी शरणार्थी बस्तियों पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस और नगर निगम की टीम ने बस्तियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया और 800 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में की गई है। कार्रवाई के दौरान 50 जेसीबी मशीनें और 30 से अधिक डंपर लगाए गए थे। कार्रवाई शुरू करने से पहले इलाके की बिजली काट दी गई थी और 2000 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए। साथ ही, क्षेत्र की निगरानी के लिए 10 से ज्यादा ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने लल्ला बिहारी फार्महाउस का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और एमएमसी की टीम ने हथौड़ों से फार्महाउस को भी ध्वस्त कर दिया। ज्वॉइंट सीपी (क्राइम) शरद सिंघल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि चंदोला झील के आसपास की ये अवैध बस्तियां पहले भी 2009 में हटाई गई थीं, लेकिन बांग्लादेशी नागरिकों ने दोबारा कब्जा कर यहां अवैध निर्माण कर लिया था। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के ताजा सर्वे में पता चला कि शरणार्थियों ने तालाब की जमीन पर मिट्टी डालकर झोपड़ियां बना ली थीं। इसके बाद एएमसी के निर्देश पर यह बड़ी कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम, एसआरपी और स्थानीय पुलिस बल की कई टीमें तैनात रहीं। प्रशासन की कोशिश रही कि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जाए और किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो। अहमदाबाद पुलिस ने पहले ही सूरत और शहर के अन्य इलाकों से 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार, चंदोला झील के अलावा शाह आलम, सियासतनगर, नवाबनगर और फूलगिरी छतों के पास भी बड़ी संख्या में अवैध बस्तियां पनप चुकी हैं। इन इलाकों में भी जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां इन शरणार्थियों के संभावित आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने की भी जांच कर रही हैं।
गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी बस्तियों की पहचान कर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान न केवल राज्य में आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि देशभर में चल रहे अवैध घुसपैठियों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारों की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।