अनुगूंज कार्यक्रम 2023 में भ्रष्टाचार पर एक्शन की तैयारी में ED! Aajtak24 News

 


कई वर्षों के दस्तावेज जांचने पर सामने आ सकता है बड़ा मामला

इंदौर - अनुगूंज कार्यक्रम 2023 में शिक्षा विभाग की कमेटी सदस्यों द्वारा किए गए लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद अब ईडी भी एक्शन की तैयारी में है। सूत्र बताते हैं कि मामले में शिकायत मिलते ही प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ईडी के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। शिकायतकर्ता ने शिकायत से संबंधित साक्ष्य और दस्तावेज भी संलग्न किए हैं, जिनसे शिकायत को और अधिक बल मिलता है। जानकारी अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा संचालित किए जाने वाले अनुगूंज कार्यक्रम 2023 को लेकर शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कार्यक्रम में संचालन कमेटी द्वारा की गई विभिन्न अनियमितताओं को लेकर बिंदुवार शिकायत की गई है। शिकायत में करीब एक दर्जन बिंदुओं का उल्लेख करते हुए विभिन्न अनियमितताओं के प्रमाण प्रस्तुत किए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सभी दस्तावेज सर्टिफाइड हैं। इसलिए किसी प्रकार की शंका-कुशंका का सामने आने का कोई कारण ही नहीं है। इसके बाद ईडी अधिकारी लगातार मामले में छानबीन कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि मामले में जल्द ही एक्शन लिए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

फर्जी बिल लगाए जाने का किया उल्लेख

शिकायतकर्ता ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम में जो बिल प्रस्तुत किए गए हैं उनमें अधिकांश फर्जी प्रतीत होते हैं। साथ ही जिन मुख्य बिंदुओं के आधार पर शिकायत की गई है उनमें संचालन कमेटी की दो महिला अधिकारी भी है। इन्हीं अधिकारियों के खिलाफ खासतौर पर कार्रवाई की मांग की गई है। संचालन कमेटी के अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया गया है कि यदि विगत कुछ वर्षों की अनुगूंज कार्यक्रम में दस्तावेजों की जांच की जाए तो और भी मामले सामने आएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post