![]() |
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, 18 घायल, 11 की हालत गंभीर gambhir Aajtak24 News |
मऊगंज - जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसलो गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 18 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब श्रद्धालु देवी पूजा कर मंनगवा थाना क्षेत्र के समान गांव जा रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल 11 व्यक्तियों को रीवा रेफर किया गया, जबकि बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया। घटना के अनुसार, श्रद्धालु नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव से देवी पूजा कर लौर थाना क्षेत्र के हंसलो गांव के पास पहुंचने वाले थे, तभी अचानक ट्रैक्टर का पहिया निकल गया और ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में सवार करीब 30 लोग थे, जिनमें से 18 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नईगढ़ी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका का नाम शिवानी साकेत था, जो मोहनलाल साकेत की बेटी थी। घायलों में से 11 को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर किया गया। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी ने अस्पताल जाकर घायलों का उपचार का जायजा लिया और स्थिति सामान्य बताई। मृतका का शव सीएचसी नईगढ़ी के मरचुरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई आज की जाएगी। इस हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है, और प्रशासन ने घायलों के इलाज और सहायता के लिए समुचित प्रबंध किए हैं।